search

Makar Sankranti 2026: सिर्फ खिचड़ी ही नहीं, इस मकर संक्रांति घर पर बनाएं ये 6 लजीज पकवान

deltin33 1 hour(s) ago views 102
  

Makar Sankranti 2026: इन 6 पारंपरिक व्यंजनों के बिना अधूरा है आपका त्योहार (Image Source: AI-Generated)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खिचड़ी बेशक मकर संक्रांति की शान है, लेकिन आप इस त्योहार पर अपनी डाइनिंग टेबल को थोड़ा और खास बना सकते हैं। जी हां, परंपरा और स्वाद के मेल के जरिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 शानदार पकवानों (Traditional Makar Sankranti Dishes) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके त्योहार का मजा दोगुना कर देंगे।

  

(Image Source: AI-Generated)
तिल-गुड़ के लड्डू

  

(Image Source: Freepik)

मकर संक्रांति की बात हो और तिल के लड्डू का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तिल और गुड़ की तासीर गर्म होती है, जो जनवरी की सर्दी में शरीर को गर्माहट देती है। भुने हुए कुरकुरे तिल और पिघले हुए गुड़ का संगम जब मुंह में घुलता है, तो एक अलग ही मिठास देता है। इसे बनाना भी बेहद आसान है और यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
पूरन पोली

  

(Image Source: Freepik)

महाराष्ट्र की यह पारंपरिक डिश अब पूरे भारत में पसंद की जाती है। यह एक मीठी रोटी होती है, जिसके अंदर चने की दाल और गुड़ का मिश्रण भरा जाता है। इसे तवे पर तब तक सेंका जाता है जब तक कि यह सुनहरी न हो जाए। ऊपर से ढेर सारा देसी घी डालकर जब इसे परोसा जाता है, तो स्वाद का ऐसा धमाका होता है कि आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
उंधियू

  

(Image Source: Freepik)

अगर आपको मीठे से ज्यादा नमकीन पसंद है, तो गुजरात का मशहूर \“उंधियू\“ आपके लिए ही है। यह कई तरह की मौसमी सब्जियों, मेथी के मुठिया (पकौड़े) और ढेर सारे मसालों को मिलाकर बनाई जाने वाली एक मिक्स वेज सब्जी है। इसे बनाने में थोड़ा समय जरूर लगता है, लेकिन पुरी के साथ इसका स्वाद हर मेहनत को सार्थक कर देता है।
गाजर का हलवा

  

(Image Source: Freepik)

सर्दियों का मौसम हो और गाजर का हलवा न बने, तो सर्दियां अधूरी लगती हैं। लाल-लाल रसीली गाजरों को दूध, खोया और मेवों के साथ धीमी आंच पर पकाकर बनाया गया हलवा हर किसी का फेवरेट होता है। मकर संक्रांति के दिन मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है।
मुरमुरा या लाई के लड्डू

  

(Image Source: Freepik)

बच्चों को यह सबसे ज्यादा पसंद आता है क्योंकि यह खाने में हल्का और कुरकुरा होता है। मुरमुरे (लाई) और गुड़ की चाशनी से बने ये लड्डू बिहार और यूपी में \“लाई\“ के नाम से मशहूर हैं। यह बनाने में इतना आसान है कि आप इसे त्योहार वाली सुबह सिर्फ 15 मिनट में तैयार कर सकते हैं।
पीठा या पातिशप्ता

  

(Image Source: Freepik)

बंगाल में संक्रांति के समय \“पीठा\“ बनाने की परंपरा है। चावल के आटे से बनी इस मिठाई में नारियल और खजूर के गुड़ की फीलिंग भरी जाती है। यह देखने में जितना सुंदर लगता है, खाने में उतना ही लाजवाब होता है। अगर आप इस साल कुछ बिल्कुल नया ट्राई करना चाहते हैं, तो पीठा जरूर बनाएं।

इस मकर संक्रांति, सिर्फ खिचड़ी पर ही न रुकें। इन लजीज पकवानों के साथ अपने परिवार और दोस्तों का स्वागत करें। याद रखिए, त्योहार का असली मजा अपनों के साथ बैठकर अच्छा खाना खाने में ही है।

यह भी पढ़ें- 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? पंडितों ने शुभ वैवाहिक मंगल कार्य को लेकर भी दी जानकारी

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: क्या है सूर्य उत्तरायण? मकर संक्रांति से है इसका गहरा संबंध, पढ़ें रोचक तथ्य
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460814

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com