इस तरह की सिटी बसें चलाई जाएंगी।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तैयार करेगा डिपो, जल्द आने वाली हैं 100 इलेक्ट्रिक बसें
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-61 में सिटी बस डिपो का निर्माण कार्य अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इसका टेंडर लगा दिया गया है जो 14 जनवरी को खुलेगा। इसके बाद तय होगा कि डिपो का निर्माण कौन सी एजेंसी करेगी। इसके बाद वर्क अलाॅट कर काम शुरू कराया जाएगा।
सिटी बस डिपो निर्माण पर कुल छह करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। बाकी इलेक्ट्रिकल से संबंधित काम के लिए तीन करोड़ रुपये तय किए गए हैं। याद रहे डिपो बनाने के लिए कागजी प्रक्रिया तो दो साल से चल रही है। मुफ्त में जमीन न मिलने की वजह से यह योजना अधर में लटकी हुई थी।
क्या होगा बस डिपो में
सिटी बस डिपो के लिए सेक्टर-61 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने पांच एकड़ जमीन तय की है। यह जमीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक सड़क किनारे है। पहले यहां बस डिपो फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को बनाना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
क्योंकि इस जमीन की कीमत अधिक है जिसे फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण देने को तैयार नहीं था। इसलिए एचएसवीपी अब इस जमीन पर बस डिपो बनाने के साथ-साथ कामर्शियल इस्तेमाल भी करेगा ताकि जमीन की कीमत वसूल की जा सके।
इसलिए उच्च अधिकारियों ने सिटी बस डिपो का निर्माण एचएसवीपी को सौंपा है। अब बस डिपो की चहारदीवारी होगी। सर्विस स्टेशन बनाया जाएगा। स्टाफ के बैठने के लिए कमरे बनेंगे। वर्कशाप व चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे।
आने वाली हैं 100 इलेक्ट्रिक बसें
केंद्र सरकार के माध्यम से 100 इलेक्ट्रिक बसे शहर को मिलने वाली हैं। सिटी बस डिपो वाली जगह पर ग्राउंड फ्लोर पर बस अड्डा बनेगा और उसके ऊपर एचएसवीपी कमर्शियल काॅम्प्लेक्स बनाएगा। यहां एक साथ 100 बसें खड़ी करने का पार्किंग स्थल भी बनेगा।
अधिकारियों की मांग थी कि सिटी बस का अपना एक डिपो हो, ताकि वहां से बसों का संचालन हो सके। फिलहाल कुछ सिटी बसों को बल्लभगढ़ बस अड्डा परिसर में खड़ा किया जाता है जबकि कुछ बसों को रात होते ही गुरुग्राम भेज दिया जाता है और फिर वह बसें सुबह फरीदाबाद अपने रूट पर आती हैं। कई बार इसमें ज्यादा समय लगने के कारण लोगों को सही समय पर बस नहीं मिलती है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में 80 हजार की साइबर ठगी का खुलासा, क्यूआर कोड से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल बस डिपो निर्माण का टेंडर खुलने वाला हैं। बाकी इस जमीन पर कामर्शियल काॅम्प्लेक्स बनाने की डीपीआर तैयार कर रहे हैं। डीपीआर मंजूर होने के बाद टेंडर लगाए जाएंगे।
-
- संदीप दहिया, अधीक्षण अभियंता, एसएचवीपी |
|