search

बिहार में नाबालिग भाई-बहन के साथ क्रूरता: बंधक बनाकर 2 दिन तक पिटाई, गर्म लोहे से दागी उंगलियां

cy520520 1 hour(s) ago views 639
  

नाबालिग भाई-बहन को बंधक बनाकर मारपीट। सांकेतिक फोटो



जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग भाई-बहन को घर से उठाकर दो दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

सोमवार को बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को आरोपित दंपती के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस बच्चों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई।

इस दौरान पुलिस को आता देख मुख्य आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ लगातार मारपीट की गई और उनके साथ छेड़खानी भी हुई है।

आरोपियों ने धारदार हथियार से दोनों नाबालिगों के हाथ पर घातक हमले किए और उन्हें जलाया भी। इतना ही नहीं, उनके हाथ की उंगलियों को भी जलाया गया और जलाए गए जगह पर नमक डाला गया। लोहे को गर्म कर उंगलियां भी दागी गईं, जो हैवानियत का एक और उदाहरण है।
आरोपी नशे का आदी

वहीं, आरोपी युवक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे का आदी है। नशे की हालत में ही उसने बच्चों को घर से उठाकर अपने घर ले आया था और कमरे में बंद कर दिया था। महिला ने भी स्वीकार किया कि घर से 70 हजार की चोरी हो गई थी। शायद इसी कारण दोनों बच्चों पर शक होने पर पति बच्चों को घर लेकर आ गए थे।

बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि दोनों बच्चे नाबालिग हैं और उनके पिता का देहांत हो चुका है। बच्चों की मां दूसरों के घरों में कामकाज कर जीवन यापन करती है। घटना की सूचना मां को दे दी गई है। इलाज के बाद दोनों बच्चों को थाना लाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सरकारी दफ्तरों में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से युवाओं को मिलेगा अनुभव और स्टाइपेंड

यह भी पढ़ें- पटना में छात्रों के बीच खूनी झड़प: एक की चाकू घोंपकर हत्या, भाई समेत 2 घायल
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146989

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com