सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मथुरा। भूतेश्वर से वृंदावन जाने वाली मुख्य पाइपलाइन में लीकेज की समस्या के कारण गंगाजल जमीन में मर रहा है। इस समस्या का समाधान कराए जाने के लिए तीन दिन पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। ये कार्य 14 से 16 जनवरी तक होगा। इसके कारण तीन दिन तक हजारों घरों में गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। काम पूरा होने तक टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। अधिकारियों ने क्षेत्रीय नागरिकों से पानी स्टोर करने की अपील की है।
14 से 16 तक होगा पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य, लीकेज से जमीन में जा रहा पानी
गोकुल बैराज पर लगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पुराने शहर के 21 वार्ड में गंगाजल की आपूर्ति होती है। भूतेश्वर होकर गंगाजल की मुख्य पाइपलाइन वृंदावन जा रही है। कुछ दिन से जलापूर्ति प्रभावित हो रही थी। जलकल की टीम ने जांच की तो भूतेश्वर से गुजर रही पाइपलाइन में लीकेज मिला है। अब इसकी मरम्मत का कार्य 14 जनवरी से कराया जाएगा। ये कार्य 16 जनवरी तक चलेगा। इसके कारण मुखर्जी पार्क एवं जयसिंहपुरा जोनल पंपिंग स्टेशन से गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी।
मुखर्जी पार्क एवं जयसिंहपुरा जोनल पंपिंग स्टेशन से गंगाजल की आपूर्ति रहेगी बंद
इस काम के चलते वृंदावन पूरा और मथुरा जोन के वार्ड संख्या 45 पूरा और वार्ड 36 में आंशिक गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जलकल द्वारा तीन दिन तक टैंकरों से संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी। महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा ने बताया, पाइपलाइन की मेंटीनेंस का कार्य तीन दिन चलेगा। संबंधित क्षेत्र के लोगों से अपील है कि वे पानी स्टोर कर लें। आवश्यकता पर जलकल कार्यालय से टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। |
|