LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 174
यमुनापार के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जागरण
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पिछले दिनों में इंदौर में जहरीला पानी पीने से हुई कई लोगों की मौत की घटना से भी दिल्ली जल बोर्ड की नींद नहीं टूटी है। अभी भी कई इलाकों में दूषित जल की आपूर्ति हो रही है।
करतार नगर चौथा पुश्ता के पास पहाड़ी होटल वाली गली में नल से गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायत सामने आई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
करतार नगर निवासी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि घरों में आने वाला पानी पीने योग्य नहीं है, जिससे लोगों को मजबूरन बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। गंदे पानी के कारण बच्चों और बुजुर्गों के बीमार पड़ने का खतरा भी बढ़ गया है। उधर, ब्रह्मपुरी इलाके की गली नंबर–9 में पिछले दो से तीन दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है।
स्थानीय निवासी नितिन भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में न तो सुबह पानी आ रहा है और न ही शाम को, जिससे घरेलू कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लोगों को दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है या निजी टैंकरों पर निर्भर होना पड़ रहा है, जिससे अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।
आइजीएल ने तोड़ी पानी की लाइन, लोग रहे प्यासे
उधर, फतेह सिंह मार्ग पर आइजीएल की खोदाई के दौरान जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे करतार नगर, ब्रह्मपुरी, घोंडा, भजनपुरा समेत अन्य इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही। कई स्थानों पर पानी आया ही नहीं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के कई इलाकों में दो दिनों तक रहेगा जल संकट, पहले ही कर लें स्टोर; DJB ने बताई वजह
वहीं, अधिकारियों के अनुसार, लाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा है। मंगलवार शाम तक पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी। निवासियों ने दिल्ली जल बोर्ड और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि पानी की पाइपलाइनों की जांच कराई जाए, गंदे पानी की सप्लाई पर तुरंत रोक लगे और नियमित व स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। |
|