रांची में दो दिन के लिए बदल गया ट्रैफिक प्लान। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रांची। 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2025-26 के तहत साइक्लिंग (रोड) प्रतियोगिता का आयोजन 13 और 14 जनवरी को रांची के रिंग रोड क्षेत्र में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता रिंग रोड स्थित विकास नेवरी से तुरूप टोल प्लाजा लूप तक आयोजित होगी। आयोजन को लेकर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है।
पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 13 और 14 जनवरी को प्रातः पांच बजे से लेकर शाम छह बजे तक विकास नेवरी से तुरूप टोल प्लाजा लूप के बायीं ओर की सड़क पर सभी प्रकार के छोटे और बड़े मालवाहक वाहन, ऑटो, टोटो व सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा।
यह व्यवस्था खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रतियोगिता के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। हालांकि, इसी अवधि में विकास नेवरी से तुरूप टोल प्लाजा लूप के दाहिनी ओर की सड़क पर सभी प्रकार के वाहन परिचालन कर सकेंगे।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लेकर ही निकलें। इसके अलावा, आवश्यकता पड़ने पर अन्य मार्गों पर भी अल्प समय के लिए यातायात को डायवर्ट या रोका जा सकता है। यातायात पुलिस द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी ताकि आमजन को कम से कम परेशानी हो।
सड़क सुरक्षा माह पर सुआ कौड़िया गोदाम चौक में लगी चौपाल
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला परिवहन विभाग एवं वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सुआ कौड़िया गोदाम चौक पर एक चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई और दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए।
चौपाल में लोगों से हेलमेट, सीट बेल्ट व राइडिंग गियर का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा सभी यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस मौके पर वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि सड़कों पर खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सुरक्षा नियमों का पालन कर ही हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
पंकज लोचन ने कहा कि केवल चालान के डर से नहीं, बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन जरूरी है। यही इस माह का मुख्य उद्देश्य भी है।विवेक वर्मा ने सड़कों पर जल्दबाजी और ओवरस्पीड पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। |
|