कोहरे के कारण नहीं हुआ था मैच।
जांगरण संवाददाता, लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पिछले माह 17 दिसंबर को अत्यधिक कोहरे के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबला रद हो गया था।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से मंगलवार से 22 जनवरी तक टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे। दर्शक इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-दो के पास खुले काउंटर से टिकट वापस कर अपना पैसा ले सकते हैं।
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार, ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों का पैसा सीधे खाते में भेजा जा रहा है। काउंटर पर सिर्फ ऑफलाइन टिकट वापस किए जाएंगे। अगले 10 दिन काउंटर खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें- यूपी में अब हाइटेक ड्रोन से सुलझेगी रेल हादसों की गुत्थी, घटना के बाद तैयार किए जाएंगे एरियल वीडियो |
|