साइबर ठग जामताड़ा के डीसी रवि आनंद का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर कर रहे ठगी।
जागरण संवाददाता, जामताड़ा। Jamtara News: देशभर में साइबर ठगी के लिए बदनाम जामताड़ा के साइबर अपराधी इतने मनबढ़ हो गए हैं कि अब वे अपने ही जिले के उपायुक्त को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा जामताड़ा के उपायुक्त रवि आनंद के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने उपायुक्त रवि आनंद के नाम से एक फेक फेसबुक अकाउंट तैयार किया है। इस अकाउंट के जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेज भेजे जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही सोमवार 12 जनवरी को उपायुक्त ने जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि संबंधित फेसबुक अकाउंट पूरी तरह फर्जी है।
उपायुक्त ने आम लोगों से कहा है कि यदि इस फेक अकाउंट से किसी प्रकार की फ्रेंड रिक्वेस्ट या मैसेज प्राप्त हो तो उसे तुरंत अस्वीकार कर दें और किसी भी तरह के झांसे में न आएं। यदि फर्जी अकाउंट के माध्यम से किसी प्रकार की धनराशि की मांग की जाती है तो उसे नजरअंदाज करें और इसकी शिकायत तत्काल साइबर थाना में दर्ज कराएं।
उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि फर्जी अकाउंट बनाने वाले साइबर अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
उल्लेखनीय है कि डिजिटल युग में साइबर अपराधी लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। फर्जी फेसबुक आईडी, व्हाट्सएप अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अधिकारी और परिचित बनकर ठगी की जा रही है। कई बार भोले-भाले लोग इनके झांसे में आकर आर्थिक नुकसान उठा लेते हैं। ऐसे में सतर्कता ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
साइबर अपराधियों के द्वारा फेक फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला संज्ञान में आया है। आप सभी से अपील है कि उक्त फेक अकाउंट से आए फ्रेंड रिक्वेस्ट व मैसेज रिक्वेस्ट को तुरंत अस्वीकार कर दें एवं किसी प्रकार के झांसे न आएं व साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।@JharkhandCMO @prdjharkhand pic.twitter.com/c8gOrUtklU— DC JAMTARA (@dcjamtara) January 12, 2026 |
|