स्वदेशी जागरण मंच एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा विवेकानंद की जयंती पर संकल्प यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए व्यापारी नेता संदीप बंसल व कशमीरी लाल
जागरण संवाददाता, लखनऊ। देश के प्रत्येक नागरिक में स्वदेशी का भाव जागे, देश के बने उत्पाद बढ़े, बिके और इस्तेमाल हो, अपनी भाषा अपनी भूषा का ही इस्तेमाल हो। इसे प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी संकल्प यात्रा स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर चारबाग स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से प्रारंभ की गई।
संकल्प यात्रा को यूपी के 40 जनपदों में ले जाने का निर्णय किया गया। संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कश्मीरी लाल ने कहा कि हमें अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहिए। क्योंकि उनके कारण ही भारतीयों में जनभावना जागृत हुई।
संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा कि हमें अपने जीवन में स्वदेशी संस्कृति को अपनाने के साथ ही बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा लखनऊ से प्रारंभ होकर बाराबंकी होते हुए अयोध्या में रुकेगी।
20 दिन तक चलने वाली स्वदेशी संकल्प यात्रा का नेतृत्व स्वदेशी जागरण मंच के पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव करेंगे। यात्रा का समापन एक फरवरी को हरदोई में होगा।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश महिला अध्यक्ष अनीता जायसवाल, स्वदेशी जागरण मंच के अवध प्रांत के संगठन मंत्री अमित सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- यूपी में सीमा विस्तार वाले इन नए इलाकों पर 900 करोड़ खर्च करेगी सरकार, मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं |
|