जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर परिसर में नमाज की अनधिकृत चेष्टा में पकड़ा गया कश्मीरी मुस्लिम एबी अहद शेख दिल्ली की जामा मस्जिद से भी जुड़ा है। खुफिया एजेंसियों की ओर से उसके यात्रा इतिहास को लेकर हुई पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है।
कश्मीर से निकलने के बाद वह कटड़ा (जम्मू) में वैष्णो देवी मंदिर गया और वहां से उसका अगला पड़ाव दिल्ली की जामा मस्जिद थी। मस्जिद में वह किन लोगों के संपर्क रहा, यह अभी उजागर नहीं हुआ है।
उसके स्वजन भी कश्मीर से सोमवार की शाम यहां पहुंच गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात या मंगलवार सुबह पुलिस उसे स्वजनों के सुपुर्द कर देगी।
कश्मीर के शोपियां के गोडापोरा गांव निवासी एबी अहद शेख को शनिवार दोपहर में रामजन्मभूमि परिसर के परकोटे में नमाज पढ़ने के प्रयास में कुछ श्रद्धालुओं ने पकड़ कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया था। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों व खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की थी।
अभी तक उसके दिल्ली जाने की गुत्थी नहीं सुलझ रही थी, लेकिन सूत्रों ने पुष्ट किया कि वह दिल्ली में जामा मस्जिद गया था। शेख का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं पाया गया है। उसके चिकित्सा से जुड़े अभिलेख व स्वजनों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस यह मान रही है कि शेख की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें- कटरा से दिल्ली होते हुए अयोध्या पहुंचा था कश्मीरी अहद शेख, सुरक्षा में सेंध का पूरा सच आया सामने
उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं पाया गया है। इसके बाद पुलिस ने उसे स्वजनों के हवाले करने का निर्णय लिया है। शेख को अभी पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है। मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए गए शेख की पसंद कड़क चाय है। वह दिन में कई बार चाय मांगता है। खाने में उसे सादा भोजन ही दिया जा रहा है।
उसकी काल हिस्ट्री आदि की भी सुरक्षा एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं। पुलिस के बुलावे पर शेख को लेने के लिए उसका बेटा इमरान और भाई रविवार को ही शोपियां से चले थे, जो सोमवार की शाम अयोध्या पहुंच गए हैं। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही उसे स्वजनों के हवाले किया जाएगा। |
|