पुलिस जांच में जुटी।
संवाद सहयोगी, लोनी। चार माह पूर्व दिल्ली सीलमपुर से लोनी पहुंची महिला के साथ कासिम विहार कालोनी में जमकर मारपीट की। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के चार माह बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीलमपुर दिल्ली निवासी आमना पत्नी शब्बीर परिवार सहित रहती हैं। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2025 को लोनी की कासिम विहार कालोनी स्थित अपने मायके आई थी।
आरोप है कि कासिम विहार कालोनी में पहुंचते ही मां यासमीन, मामा सच्चे, भाई रहीस व भाभी साईसता ने उनको घेर लिया और एकजुट होकर चारों ने मारपीट की। शोर सुन आसपास के लोगों को आता देख चारों आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
इसके बाद वह अपनी जान बचाते हुए किसी तरह अपने घर सीलमपुर पहुंची और पति को आपबीती बताई। पति ट्रोनिका सिटी थाने पहुंचे और चारों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की।
आरोप है कि पुलिस ने उनकी की एक नही सुनी। पीड़िता को न्याय के लिए महिला आयोग का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होना पड़ा। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शिकायत पर ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। |
|