.
ये लोग अपनी एप्लिकेशन और नेपाल की लॉटरी के नाम पर सट्टा खिलवा रहे हैं। इस खेल में लोगों से धोखाधड़ी हो रही है और पंजाब सरकार को भी लाखों का नुकसान हो रहा है। कुछ होटलों में सट्टेबाजों ने पहले ही एडवांस बुकिंग कर ली है। अब पुलिस इनकी पूरी लिस्ट तैयार करने में लगी हुई है।
थाना डिवीजन नंबर 4 में खुलकर हो रही सट्टेबाजी थाना डिवीजन नंबर-4 के इलाके में सट्टेबाजी खुलेआम हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस सट्टेबाजों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। छावनी मोहल्ला की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें दफ्तर जैसी दिखने वाली दुकान के अंदर सट्टेबाजी होती दिखाई दे रही है। वीडियो में एक व्यक्ति काउंटर पर लोगों से नंबर पूछते हुए कैद हुआ है।
सट्टा हारने के बाद इलाके में झगड़े दुकान के अंदर बड़ी संख्या में लोग सट्टेबाजी करते हुए नजर आए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद इलाके की पुलिस सवालों के घेरे में है। आरोप है कि पुलिस सट्टेबाजों को अनदेखा कर रही है। स्थानीय निवासी दविंदर ने बताया कि छावनी मोहल्ले में हालात ऐसे बन गए हैं कि कई बार सट्टा हारने के बाद सट्टेबाज आपस में लड़ाई-झगड़े तक कर बैठते हैं।
लोगों की मांग- छावनी मोहल्ले में सट्टेबाजी बंद हो लोगों का कहना है कि सरेआम गलियों में खड़े रहकर लोग गाली-गलौच करते हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को सट्टेबाजों के बारे में पूरी जानकारी है, लेकिन इसके बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। स्थानीय निवासियों ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि छावनी मोहल्ले में चल रहे सट्टेबाजी के काले कारोबार को तुरंत बंद करवाया जाए।

उधर, थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ गगनदीप सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में अब आ गया है। इलाके में इस दुकानदार सहित अन्य दड़े सट्टेबाजों पर भी एक्शन लिया जाएगा।
|