जागरण संवाददाता, नोएडा। साइड इनकम बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगों ने ग्रेटर नोएडा के रहने वाले कारोबारी से 36.42 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित वॉट्सअप पर आए मैसेज से ठगों के संपर्क में आए। ठगों ने शेयर बाजार में निवेश कर 30 प्रतिशत तक मुनाफा होने का झांसा दिया।
विश्वास कर पीड़ित ने 14 बार में रकम ट्रांसफर कर दी। मुनाफे का सौदा लगने के चलते पीड़ित ने अपना एक मकान भी बेच दिया, लेकिन एप पर दिख मुनाफे समेत रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को साइबर ठगी होने का अहसास हुआ। पीड़ित ने सोमवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की।
ग्रेटर नोएडा पाई एक के रहने वाले विजय प्लास्टिक के सामान बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। वह शेयर बाजार में भी रूचि रखते हैं। वह दिसंबर 2025 में वर्तिका आनंद नाम की महिला के संपर्क में आए थे। महिला ने शेयर बाजार की एक्सपर्ट बताया। खुद के निर्देशन में वेंचर सिक्योरिटी ग्रुप से जुड़कर रकम निवेश कर 30 प्रतिशत तक मुनाफा दिलाने का दावा किया।
महिला ने कारोबारी के मोबाइल पर एप का लिंक भेजकर पंजीकरण कराया। कारोबारी ने 12 दिसंबर को सात हजार रुपए लगाए तो एक दो दिनों में ही पांच हजार रुपए का मुनाफा हुआ। रकम बैंक खाते में ट्रांसफर होने पर कारोबारी को विश्वास हो गया। फिर क्या था। जैसे-जैसे ठग कहती जाती। वैसे-वैसे कारोबारी करता जाता।
नौ जनवरी तक कारोबारी ने 14 बार में 36.42 लाख रुपये ठगों के बताए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। एप पर 80 लाख रुपये से ज्यादा का पोर्टफोलियो दिखने लगा। कारोबारी ने पूरी रकम को निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने कर व ट्रांसफर फीस के नाम पर और रकम मांगी।
कारोबारी को शक हो गया। रकम मांगने पर ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित ने परेशान होकर एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अनजान के कहने पर नहीं करें रकम ट्रांसफर
डीसीपी साइबर सुरक्षा शैव्या गोयल ने बताया कि साइबर ठग शेयर बाजार के निवेश के नाम पर ठग रहे हैं। अनजान के कहने पर रकम ट्रांसफर करने से बचें। ठगी होने पर तत्काल पुलिस से शिकायत करें। शुरूआती गोल्डन आवर में संपूर्ण जानकारी के साथ शिकायत करने से रकम फ्रीज होने की संभावना ज्यादा रहती है। |
|