deltin33 • The day before yesterday 00:55 • views 181
विधानसभा में प्रेस वार्ता को संबोधित करते विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता। जागरण
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आठवीं दिल्ली विधानसभा के चौथे (शीतकालीन) सत्र की कुल पांच बैठकों में लगभग 12 घंटे 39 मिनट की कार्यवाही संपन्न हुई। इस दौरान सदन ने तारांकित एवं अतारांकित प्रश्नों, विशेष उल्लेखों, विधायी कार्यवाही तथा वित्तीय विषयों सहित व्यापक कार्य संपन्न किया।
उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान डिजिटल प्रणाली को अपनाने से कागज की खपत में उल्लेखनीय कमी आई है, जिसके इस सत्र में 3.38 लाख से अधिक पृष्ठों की बचत हुई, जिससे लगभग 40.56 पेड़ों का संरक्षण हुआ और लगभग 4.5 मीट्रिक टन कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जन में कमी हुई है। अध्यक्ष ने बताया कि सदन में गीत ‘वंदे मातरम्’ में प्रचलित दो अनुच्छेदों के स्थान पर अगले सत्र से गीत का पूर्ण संस्करण बजाया जाएगा।
सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा उठाए गए 33 विशेष उल्लेखों पर 30 दिनों के भीतर विभागों से उत्तर देने के निर्देश दिए गए हैं। सत्र के दौरान सदन में श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ, राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ तथा दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े उपायों पर चर्चा हुई और सभी दलों के सदस्यों ने सार्थक भागीदारी की। सत्र के दौरान कोर्ट फीस दिल्ली संशोधन विधेयक, 2026, दिल्ली विनियोग (संख्या-एक) विधेयक, 2026, दिल्ली जन विश्वास संशोधन प्रविधान विधेयक, 2026, दिल्ली दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक पारित किए गए।
हालिया विवादों पर स्पष्ट करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों द्वारा मास्क पहनने के कारण उन्हें निलंबित किए जाने के असत्य एवं भ्रामक बयान देने का मामला, सिख गुरुओं के संबंध में कथित टिप्पणियों का मामला और एक आप विधायक द्वारा सदन के बाहर विधानसभा अध्यक्ष को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी के मामले को भी जांच के लिए विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है।
यहां बता दें कि जालंधर में दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ हुई एफआईआर पर दिल्ली विधानसभा द्वारा मांगे गए जवाब को सोमवार दोपहर एक बजे 48 घंटे बीत गए। अध्यक्ष ने पूछने पर कहा कि पंजाब की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। पंजाब पुलिस द्वारा जवाब नहीं देने पर वह इस बारे में आगे की कार्यवाही के बारे में जल्द फैसला लेंगे। |
|