त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रा सोनल को छात्रवृत्ति प्रदान करतीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व शिक्षा मंत्री आशीष सूद। जागरण
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। त्यागराज स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ‘दिल्ली उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सहायता योजना’ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर, मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि सौंपी गई।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे 1709 विद्यार्थियों को कुल 25.25 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि वितरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देना उनके उज्ज्वल भविष्य में दिल्ली सरकार का निवेश है। छात्रवृत्ति वितरण हमारे युवाओं के भविष्य को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 और 2024-25 के अंतर्गत 1709 मेधावी विद्यार्थियों को कुल 25.25 करोड़ की स्कालरशिप की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान लंबित पड़ी 19 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि भी उनकी सरकार की ओर से दी गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए तय की गई कोई भी राशि अब लंबित नहीं रहेगी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और जीवन दर्शन का अध्ययन जरूर करें। वहीं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार का उद्देश्य साफ है, समस्याओं को छुपाना नहीं, समस्याओं का समाधान करना।
इसी सोच के कारण नरेला एजुकेशन सिटी का निर्माण हो रहा है, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1300 करोड़ रुपये किया गया है। विश्वविद्यालयों के लिए साझा कैंपस, इंटरनेशनल लेवल के कैंपस, आडिटोरियम, लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी, आइसीटी लैब यह सब 160 एकड़ में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में विकसित किया जाएगा। वर्षों से रुकी हुई इस योजना को भी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में लागू किया गया है। दिल्ली शिक्षा के दम पर लीडर्स बनाकर एक्सपोर्ट करेगी। |