search

अब रामनगरी के भक्‍तों तक पहुँचा महाठग कन्हैया गुलाटी का जाल; 2.32 करोड़ की नई ठगी, FIR दर्ज

Chikheang Yesterday 22:57 views 960
  

कन्‍हैया गुलाटी



जागरण संवाददाता, बरेली। अभी तक महाठग कन्हैया गुलाटी के विरुद्ध मंडल के लोग ही शिकायत कर रहे थे। अधिकांश शिकायत बरेली व शाहजहांपुर के लोगों ने की, मगर अब प्रदेश के अन्य जिलों से भी पीड़ित सामने आ रहे हैं। अयोध्या से आए पांच पीड़ितों ने एसएसपी के यहां गुहार लगाई। कहा कि कन्हैया गुलाटी व उसके साथियों ने उनके साथ 2.32 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।

एसएसपी के आदेश के बाद सभी की शिकायत पर बारादरी थाने में कन्हैया गुलाटी समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। अयोध्या के बरईपारा निवासी जयप्रकाश, जगनपुर निवासी अबूबकर खान, कृष्ण बिहार कालोनी निवासी विजय कुमार, डीडी नगर निवासी प्रकाश चंद्र और रसूलाबाद निवासी मुकेश कुमार ने एसएसपी को बताया कि कैनविज कंपनी के प्रमोटर व प्रचारक लगातार उनके पास आए।

कंपनी के लुभावने आफर के बारे में जानकारी दी। कहा कि, अगर वह रियल एस्टेट के बिजनेस में इंवेस्ट करेंगे तो उन्हें एक लाख रुपये के एवज में प्रति माह पांच हजार रुपये बतौर ब्याज मिलते रहेंगे। यह रकम इंवेस्ट के 20 माह तक दी जाएगी। फिर 22 महीने के बाद वह अपना पूरा रुपया वापस ले सकते हैं।

आरोप है कि आरोपितों ने झांसे में लेकर पांच लोगों से अलग-अलग बैंक खातों में रुपये इंवेस्ट कराना शुरू कर दिया। भरोसे के लिए बदले में उन्होंने पोस्ट डेटेट चेक भी दिए। शुरुआत में कुछ माह तक उन्होंने ब्याज का पांच प्रतिशत रुपये दिया, लेकिन बाद में रुपये आना बंद हो गया। इसके बाद जब पीड़ितों ने कंपनी के प्रमोटर व प्रचारकों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनके फोन बंद आने लगे।

किसी भी तरह से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। पीड़ितों ने बताया कि, कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका गुलाटी, बेटा गोपाल गुलाटी, साला आशीष महाजन और उसकी पत्नी किमी महाजन ने सभी लोगों के साथ 2.32 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इसमें जयप्रकाश पाल से 1.33 करोड़, अबूबकर खान से 42.08 लाख, विजय कुमार से 34 लाख, प्रकाश चंद्र से 7.50 लाख और मुकेश कुमार से 48.10 लाख रुपये की ठगी की गई। बारादरी पुलिस ने सभी के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
डीजआइजी ने शुरू की गुलाटी गैंग की समीक्षा

महाठग कन्हैया गुलाटी व उसकी गैंग के लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कितनी कार्रवाई की इसकी समीक्षा के लिए डीआइजी अजय कुमार साहनी ने एसआइटी से फाइल तलब कर ली है। घटना के बाद से एसआइटी ने क्या-क्या कार्रवाई की सभी से जवाब तलब किए जाएंगे। डीआइजी का कहना हैं कि जल्द ही गुलाटी व उसके गैंग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  

यह भी पढ़ें- महाठग कन्‍हैया गुलाटी का \“ब्लास्ट\“: एक ही दिन में 117 शिकार पहुंचे थाने, पुलिस रह गई दंग

  

यह भी पढ़ें- कन्हैया गुलाटी ठगी कांड: 41 मुकदमे, 800 करोड़ का घोटाला और पुलिस की नाकामयाबी की इनसाइड स्टोरी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151090

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com