संवाद सूत्र, बसरेहर। गांव बल्लमपुर गांव में दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने आए 17 वर्षीय किशोर एलिश उर्फ आर्यन पुत्र रवींद्र यादव निवासी झिंदुआ-भरथना की नुकीली वस्तु सीने में घोंपकर सोमवार शाम छह बजे हत्या कर दी गई। हत्यारे किशोर के शव को सिरसा गांव के पास चंपानेर मोड़ पर उसकी बाइक समेत सड़क किनारे छोड़कर भाग गए।
स्वजन की सूचना पर एएसपी ग्रामीण समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फारेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू की। किशोर की छाती पर बायीं तरफ छेदनुमा चोट का निशाना पाए जाने से नुकीली वस्तु या फिर गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका है। चचेरे भाई का आरोप है कि हत्या से पहले उसने उसे फोन कर जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आए एक युवक से विवाद होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद उसकी हत्या की गई है।
चचेरे भाई बीटू ने बताया कि शाम करीब पौन छह बजे एलिश उर्फ आर्यन को फोन आया था। उसने बताया कि वह बल्लमपुर बसरेहर निवासी दोस्त अंकित के जन्मदिन में शामिल होने आया है, जहां अतुल नाम के युवक से उसका झगड़ा होने पर उसने फोन कर जल्द आ जाने की बात की। उसके बाद फोन कट गया। जब दोबारा लगाया तो फोन स्विच आफ जाने लगा।
किशोर का शव पड़ा होने की मिली जानकारी
स्वजन बेटे के साथ अनहोनी होने की आशंका पर तलाशते हुए बल्लमपुर गांव पहुंचते जब तक पुलिस को चंपानेर मोड़ पर किशोर का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। मौके पर एएसपी ग्रामीण श्रीशचन्द्र, सीओ सैफई कुशलपाल, थानाध्यक्ष सौरभ सिंह, चौबिया थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए।
जहां एलिश का शव बाइक के पास पड़ा हुआ था। पास में ही एक टूटा चश्मा और अंगोछ़ा पड़ा होने के साथ खून के निशान भी थे। जिससे आशंका है कि घटना स्थल पर ही झगड़े के बाद हत्या को अंजाम दिया गया। मृतक किशोर के सीने में बायीं तरफ छेद का निशाना था जिससे खून बह रहा था।
इधर जानकारी पर स्वजन भी घटना स्थल पर रोते-बिलखते हुए पहुंच गए। बेटे के शव को देखकर मां समेत स्वजन रोने-बिलखने लगे। मृतक कि चाचा बंटू का कहना था कि भतीजे का किसी को कोई झगड़ा या रंजिश नहीं थी। वह अपने दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने आया था। जहां जन्मदिन पार्टी में किसी से झगड़ा होने के बाद उसकी हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि भतीजा एलिश उनके भाई रवींद्र का इकलौता बेटा था। कक्षा नौ तक पढ़ने के बाद पैर टूटने के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। एक बड़ी बहन है। एएसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि एलिश यादव का शव मिला है। शव पर चोट के निशान हैं, मामले की जांच की जा रही है। स्वजन द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। |
|