search

खिचड़ी मेला की सुरक्षा में मुस्तैद हुई फोर्स, पुलिस लाइन में हुई ब्रीफिंग और डायवर्जन प्लान भी तैयार

LHC0088 Yesterday 21:27 views 593
  

खिचड़ी मेला की सुरक्षा में मुस्तैद हुई फोर्स। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खिचड़ी मेला की सुरक्षा में फोर्स सोमवार की शाम से ही मुस्तैद हो गई। श्रद्धालुओं की भीड़ और आयोजन की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारियों ने त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। डीआइजी डा. एस चनप्पा व एसएसपी राजकरन नय्यर ने दोपहर में ड्यूटी में लगे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग कर जिम्मेदारी बताई।

डीआईजी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर और मेला क्षेत्र में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अफवाह या अव्यवस्था को तुरंत नियंत्रित किया जाए। जिनकी ड्यूटी लगी है वह समन्वय, संवेदनशीलता के साथ काम करें। सुरक्षा व्यवस्था में सिविल पुलिस के साथ पीएसी की बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है।

इसके अलावा एटीएस और खुफिया एजेंसियां भी पूरी अलर्ट मोड में हैं। मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र और प्रमुख मार्गों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी।

खिचड़ी मेला की सुरक्षा में 20 सीओ, 78 इंस्पेक्टर, 437 उपनिरीक्षक, 1380 आरक्षी,200 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए अलग से छह सीओ, 26 इंस्पेक्टर, 110 एसआई और 420 आरक्षी लगाए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने। पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है और अलग-अलग स्थानों पर वाहन पार्क कराने की व्यवस्था की गई है।

महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। जूता-चप्पल जमा करने, दर्शन के बाद निकास और आपात स्थिति में त्वरित राहत के लिए भी अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149094

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com