यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक समेत अन्य कोर्स में विद्यार्थियों को अब नामांकन के साथ ही परीक्षा फार्म शुल्क का भुगतान करना होगा। महाविद्यालय में संचालित होने वाले विभिन्न कोर्सों में नामांकन के समय ही छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क ले लिया जाएगा।
महाविद्यलाय की ओर से प्रति छात्र 600 रुपये शुल्क की दर से परीक्षा प्रपत्र शुल्क का रिकार्ड विश्वविद्यालय में पहले ही जमा कराया जाएगा। इस हिसाब से विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा से पूर्व ही परीक्षा फार्म शुल्क का रिकार्ड उपलब्ध होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड कालेजों को जारी हो जाएगा।
इस आधार पर कालेज सीआइए (इंटरनल परीक्षा) में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का ही एडमिट कार्ड जारी करेंगे। अगर कोई छात्र नामांकन कराकर इंटरनल परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो उसका एडमिट कार्ड रोक दिया जाएगा। इसका प्रस्ताव परीक्षा विभाग की ओर से तैयार किया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति मिलने के बाद इसे नए सत्र में या उससे पहले भी लागू किया जा सकता है। परीक्षा नियंत्रक डा. राम कुमार ने बताया कि नामांकन के समय ही महाविद्यालय छात्र-छात्राओं से परीक्षा फार्म शुल्क जमा कराकर विश्वविद्यालय खाते में प्रति छात्र फीस का रिकार्ड उपलब्ध करा देंगे।
इस रिकार्ड के आधार पर विश्वविद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद कालेज सीआइए में शामिल और 75 प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड मुहर और प्राचार्य के हस्ताक्षर के साथ जारी करेंगे। ऐसा प्रस्ताव तैयार किया गया है।
आखिरी समय की आपाधापी से मिलेगी मुक्ति, घटेगा लोड
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक से लेकर पीजी और अन्य परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि तक आपाधापी मचती है। कभी - कभी परीक्षा फार्म भरने के लिए दो सप्ताह की अवधि देने के बाद भी विद्यार्थी फार्म नहीं भरते।
तिथि समाप्त होने के बाद वे कालेजों में पहुंचते हैं। इस आधार पर महाविद्यालय तिथि विस्तारित करने के लिए विश्वविद्यालय से गुहार लगाते हैं। कई कालेज फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने के लिए कई बार दर्जनों छात्र-छात्राओं को सीधे-सीधे विश्वविद्यालय भेज देते हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से भी छात्र हित में कभी एक दिन तो कभी दो दिनों के लिए फार्म भरने की अनुमति दे दी जाती है।
कभी - कभी परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक भी फार्म भरा गया है। ऐसे में आखिरी समय की आपाधापी से बचने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।
परीक्षा तिथि तक जारी किया जाता रहा है एडमिट कार्ड
पूर्व की स्नातक की कई परीक्षाओं में परीक्षा की सुबह भी एडमिट कार्ड जारी किया जाता रहा है। वहीं हाल की परीक्षाओं में परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक कालेजों में विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड मिलता रहा है।
वहीं कई महाविद्यालय में तो परीक्षा शुरू होने के दिन तक भी मिलता है। नई व्यवस्था लागू होने से परीक्षा से काफी पहले ही विश्वविद्यालय कालेजों को एडमिट कार्ड रिलीज कर देगा। |
|