ऑडिट में फंसे 10 ग्राम प्रधान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। ग्राम पंचायत के ऑडिट में फंसे 10 ग्राम प्रधान पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। पंचायतीराज विभाग ने उनके विरुद्ध वसूली पत्र जारी कर रखा है। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कार्यक्रम घोषित होने से पहले आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाना है।
अभी इसकी गाइड लाइन तय नहीं हुई जिससे चुनाव टलने की अटकलें भी हैं। जिला पंचायतराज अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव के अनुसार जिले में 10 ग्राम प्रधान व सचिवों को वसूली की नोटिस ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर जारी है। ये ऑडिट आपत्तियां 2021-22 की हैं।
डीपीआरओ ने कहा कि इसी तरह 2019-20 व 2020-21 की ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण न कराने वाले ग्राम प्रधानों के विरुद्ध भी वसूली पत्र जारी करने की तैयारी है।
जिन पर ग्राम पंचायतों की धनराशि बकाया है, उनके सामने चुनाव लड़ने के दो ही विकल्प हैं। या तो वे वसूली धनराशि की अदायगी करें या उच्च न्यायालय से वसूली पत्र पर रोक का आदेश हो।
मवई में सेवढारा, शेरपुर, सोहावल में लहरापुर,बीकापुर में धरेठा दशरथपुर, देवापुर,मयाबाजार में अंकारीपुर, आलापुर अमौनी, तारुन में तारुन व जजवारा एवं मिल्कीपुर ब्लाक में धमथुआ के ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव शामिल हैं। |