जागरण संवाददाता, उन्नाव। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने राममंदिर में नमाज कांड व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राममंदिर में नमाज पढ़ने के प्रयास के बयान पर कहाकि 500 साल पुराना कलंक का ढांचा जो खड़ा था वह मिट चुका है, राममंदिर का निर्माण हो चुका है।
भाजपा सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश व दुनिया भर से श्रद्धालु राम जी के दर्शन कर रहे हैं। नमाज पढ़ने के स्थान पर ही नमाज पढ़ने का स्थान मिलेगा। राममंदिर के इर्द गिर्द भी नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं होगी, मंदिर परिसर की तो सोंचे ही नहीं। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के आरोप- हिंदुत्व को राजनीतिक एजेंडा बनाया जाता है के बयान पर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिशंकर अय्यर हो या राहुल गांधी हों जब भी बयान देते हैं \“इंडी\“ गठबंधन कमजोर होता है। हमको इन लोगों पर कमेंट नहीं करना है।
तुष्टीकरण की राजनीति में अंधी कांग्रेस की लुटिया डूब गई: डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद डा. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज के जन्म दिवस पर शहर के अरोड़ा रिसार्ट में आयोजित जनसेवा समर्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति में अंधी कांग्रेस की लुटिया डूब गई है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव बिहार में भाजपा को चुनाव हराने गए थे। वहां की जनता ने भाजपा गठबंधन को जिता कर उन्हें बिहार की राजनीति से बाहर कर दिया। बिहार हार गए यूपी की जनता भी उन्हें हजम नहीं करेगी। उन्हें अपना राजनीतिक भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है।
कभी एयर स्ट्राइक तो कभी आपरेशन सिंदूर पर उठाते सवाल
उन्होंने कहा कि भारत के अंदर भी कुछ आस्तीन के सांप हैं जो सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, एयर स्ट्राइक करती है या आपरेशन सिंदूर करती है उस पर भी सवाल उठाते हैं। वह भाजपा के विरोध में इतने अंधे हो जाते हैं कि भारत का विरोध करने लग जाते हैं। अब ऐसे लोगों को देश की जनता कभी सत्ता में नहीं आने देगी। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व योजनाएं गिनाते हुए 2027 में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने का संकल्प दिलाया।
यह भी पढ़ें- पुरवा विधायक अनिल सिंह का विवादास्पद Audio Viral, जनता को घूस मांगने वालों की पिटाई की दे रहे सलाह
यह भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य उन्नाव पहुंचे, कहा- मनरेगा खत्म, \“विकसित भारत जीरामजी\“ से होगा गांवों का कायाकल्प
यह भी पढ़ें- UP Jail Break: फिल्मी अंदाज़ में यूपी का बड़ा जेल कांड, डांस करती पुलिस और फरार कैदी! ये सब कैसे हुआ? पढ़ें पूरा घटनाक्रम |
|