search

Karur Stampede: एक्टर विजय से CBI ने की 6 घंटे तक पूछताछ, करूर भगदड़ में पार्टी की भूमिका से किया इनकार

deltin33 2 hour(s) ago views 591
TVK प्रमुख और अभिनेता विजय ने जांच अधिकारियों को बताया है कि करूर में हुई जानलेवा भगदड़ के लिए न तो उनकी पार्टी और न ही पार्टी के लोग जिम्मेदार थे। सूत्रों के मुताबिक, यह जानकारी सोमवार को सामने आई। करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के दौरान विजय ने कहा कि वह वहां से इसलिए चले गए थे, क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी मौजूदगी से भीड़ में और ज्यादा अफरा-तफरी फैल सकती है।



TVK से जुड़े लोगों से हुई पूछताछ



इंडिया डुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलागा वेत्री कझगम (TVK) से जुड़े जिन लोगों से पहले पूछताछ हुई थी, उन्होंने भी यही बात कही है। अब इन सभी बयानों का विश्लेषण किया जाएगा और उनकी तुलना पुलिस अधिकारियों के बयानों से की जाएगी। इससे पहले कुछ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि अभिनेता की ओर से हुई देरी की वजह से भगदड़ की स्थिति बनी थी। TVK प्रमुख और अभिनेता विजय ने जांच अधिकारियों को बताया है कि करूर में हुई जानलेवा भगदड़ के लिए न तो उनकी पार्टी और न ही पार्टी के लोग जिम्मेदार थे। सूत्रों के मुताबिक, यह जानकारी सोमवार को सामने आई।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/donald-trump-proposed-500-percent-tariff-will-impact-us-conusmers-more-than-exporters-article-2337924.html]Donald Trump के 500% टैरिफ से अमेरिकी लोगों का बिगड़ जाएगा बजट, जानिए इसकी वजह
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 7:09 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jagdeep-dhankhar-health-has-deteriorated-former-vice-president-admitted-to-aiims-delhi-after-collapsing-twice-article-2337885.html]पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत! दो बार बेहोश होने के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 6:42 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/gurugram-cold-wave-intense-cold-wave-grips-haryana-punjab-mercury-drops-to-06-degrees-celsius-imd-issues-alert-article-2337722.html]Gurugram Cold Wave: गुरुग्राम में ठंड का कहर! 0.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 5:51 PM

6 घंटे तक चली पूछताछ



करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के दौरान विजय ने कहा कि वह वहां से इसलिए चले गए थे, क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी मौजूदगी से भीड़ में और ज्यादा अफरा-तफरी फैल सकती है। सूत्रों ने यह भी बताया कि तमिलागा वेत्री कझगम (TVK) से जुड़े जिन लोगों से पहले पूछताछ हुई थी, उन्होंने भी यही बात कही है। अब इन सभी बयानों का विश्लेषण किया जाएगा और उनकी तुलना पुलिस अधिकारियों के बयानों से की जाएगी। इससे पहले कुछ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि अभिनेता की ओर से हुई देरी की वजह से भगदड़ की स्थिति बनी थी।



भगदड़ में 42 लोगों की हुई थी मौत



अभिनेता और TVK प्रमुख विजय सोमवार को करूर में 27 सितंबर 2025 को हुई भगदड़ के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के सामने पेश हुए। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। विजय सुबह करीब 10:30 बजे एक चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। इसके बाद वे सीधे कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच CBI मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने इस महीने की शुरुआत में जारी समन का पालन किया। जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, केस की जांच कर रही CBI की एंटी-करप्शन यूनिट की टीम ने विजय से पूछताछ की। इस दौरान TVK नेता आधव अर्जुन और निर्मल कुमार भी उनके साथ दिल्ली में मौजूद थे।



CBI कर रही है मामले की जांच



CBI ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से अपने हाथ में ले लिया था। SIT ने जांच के दौरान सीनियर पुलिस अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव और सार्वजनिक बयानों को लेकर चिंता जताई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर नजर रखने के लिए पूर्व जज अजय रस्तोगी की अगुवाई में तीन सदस्यों की एक निगरानी समिति बनाई। इस समिति ने साफ कहा था कि जांच बिना किसी पक्षपात के, पूरी निष्पक्षता से होनी चाहिए।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460515

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com