बारहवीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी को आरंभ होंगी और 28 मार्च को इनका समापन होगा।
जागरण संवाददाता, जम्मू। दसवीं के बाद जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जम्मू संभाग के समर जोन के लिए ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी है। सोमवार को जारी इस डेटशीट के अनुसार बारहवीं कक्षा की परीक्षा 23 फरवरी और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा का आरंभ 28 फरवरी से होगा। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सभी परीक्षाएं सुबह दस बजे से शुरू होंगी।
कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षाएं 28 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 2 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। वहीं बारहवीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी को आरंभ होंगी और 28 मार्च को इनका समापन होगा।
ग्यारहवीं कक्षा की पहली परीक्षा 28 फरवरी को फिजिक्स, होम साइंस, मैनेजमेंट रिसोर्सेस, बिजनेस मैथेमेटिक्स, पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन की होगी जबकि इसके बाद पांच मार्च को कमिस्ट्री सहित अरेबिक, परशियन, संस्कृत, इक्नामिक्स, एंटरप्रेनियरशिप का पेपर होगा।
वहीं नौ मार्च को ग्याहवीं कक्षा का जियोग्राफी, साइकालोजी, म्यूजिक, फिलासफी, एजूकेशन, बिजनेस स्टडीज और 12 मार्च को जियोलाजी, माइक्रोबायोलाजी, बायो-टेक, बायो-कमिस्ट्री, हिंदी, उर्दू, कश्मीरी, डोगरी, पंजाबी, भोटी, फैमिली हेल्थकेयर विषय के पेपर होंगे।
ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा का समापन दो अप्रैल को वोकेशनल विषयों की परीक्षा के साथ होगा। वहीं बारहवीं कक्षा की परीक्षा का आरंभ 23 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा के साथ होने जा रहा है।इसके बाद 27 फरवरी को बारहवीं कक्षा की कमिस्ट्री, अरेबिक, परशियन, संस्कृत, इक्नामिक्स, क्लाथिंग फार फैमिली, एंट्रप्रेनियरशिप इक्नामिक्स का पेपर होगा।
वहीं तीन मार्च को बायोलाजी, स्टेटिस्टिक, पालिटिकल साइंस, अकाउंटेंसी, सात मार्च को फिजिक्स, होम साइंस, हिस्ट्री, पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन, ह्यूमेन, डेवलपमेंट और बिजनेस मैथेमेटिक्स, 11 मार्च को मैथेमेटिक्स, सोशालाजी, एक्सटेंशन एजूकेशन, 14 मार्च को कंप्यूटर साइंस, आइटी, पर्यावरण विज्ञान, फंक्शनल इंग्लिश, फिजिकल एजुकेशन, इस्लामिक, वैदिक, बुद्धिस्ट स्टडीज, इलेक्ट्रानिक्स, फूड टेक्नालाजी आदि विषयों का पेपर होगा।
बारहवीं कक्षा की परीक्षा का समापन 28 मार्च को जियोग्राफी, साइकालोजी, म्यूजिक, फिलासफी, एजूकेशन विषयों के पेपर के साथ होगा।
वहीं बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे डेटशीट के अनुसार समय पर तैयारी करें, परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।इसके अलावा किसी भी संशोधन या अतिरिक्त सूचना के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस पर नजर रखने की सलाह दी गई है। |