सिंथेटिक नशे की खेप सहित गिरफ्तार किए गए आरोपित एएनटीएफ टीम के साथ।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम युद्ध, नशों के विरुद्ध के अंतर्गत एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। एआईजी एएनटीएफ फिरोजपुर ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर को उसके साथी व नशे की खेप के साथ अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल आरोपियों का रिमांड हासिल कया गया और पूछताछ जारी है।
गुरिंदरबीर सिंह की निगरानी व उप पुलिस अधीक्षक पृथीपाल सिंह के नेतृत्व में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीमों ने पुख्ता सूचना के आधार पर जाल बिछाकर दो नशा तस्करों को काबू किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान राज सिंह उर्फ राजू, पुत्र मल सिंह, निवासी हजारा राम सिंह वाला, थाना सदर जलालाबाद व निशा रानी, पुत्री प्रेम सिंह, निवासी लखा कड़ाही लखे के उतार थाना सदर फाजिल्का के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में आठवीं की छात्रा ने लगाया फंदा, मां-बाप की खुशी चली गई, ऐसा कदम क्यों उठाया? पुलिस जांच में जुटी
आइस ड्रग की कर रहे थे तस्करी
कार्रवाई के दौरान आरोपितों के कब्जे से 512 ग्राम मेथामफेटामाइन (आइस) नामक सिंथेटिक नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इसके साथ ही काले रंग की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका प्रयोग नशे की तस्करी में किया जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित निशा रानी पिछले कुछ महीनों से मोहाली में रह रही थी। वह वहां एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी और उसी क्षेत्र में किराये के आवास में रह रही थी।
यह भी पढ़ें- सीबीआई के अधिकार क्षेत्र पर भुल्लर ने याचिका वापस ली, हाई कोर्ट ने नई याचिका दायर करने की छूट दी
जांच एजेंसियों ने भी पड़ताल की शुरू
जांच एजेंसियां इस बात की गहराई से पड़ताल कर रही हैं कि कहीं वह अपनी नौकरी और रहन-सहन को शहरी इलाकों में सिंथेटिक नशे की आपूर्ति के लिए ढाल के रूप में तो इस्तेमाल नहीं कर रही थी। इस मामले में मोहाली जिले के थाने में मादक पदार्थ निषेध कानून की धारा 22 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर नशा आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े मुख्य सरगनाओं और नशे से अर्जित धन के लेन-देन की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- अमृतसर होटल में NRI महिला की हत्या, पति फरार; चरित्र शक और विवाद को लेकर परिवार का आरोप |
|