search

MP के शहरों में संवेदनशील जगहों पर लगेंगे हाईटेक CCTV, रात में भी बेखौफ घूम सकेंगी बहन-बेटियां, खतरा होते ही पुलिस को तुरंत मिलेगा अलर्ट

cy520520 Yesterday 17:56 views 571
  

खतरा भांपकर पुलिस को तुरंत अलर्ट करेगा वीडियो एनालिटिक्स युक्त CCTV (प्रतीकात्मक चित्र)



शशिकांत तिवारी, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस आमजन की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसमें ज्यादा ध्यान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर है। इसके लिए \“\“सेफ सिटी\“\“ अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी शहरों में संवेदनशील स्थल चिह्नित कर वहां ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो वीडियो एनालिटिक्स तकनीकी से युक्त होंगे। इनके माध्यम से किसी भी सड़क या गली में अकेली जा रही महिला की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। ये कैमरे महिला को खतरा भांपकर पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट कर देंगे।
ऐसे काम करेगी तकनीक

दरअसल, ये कैमरे महिला-पुरुष की पहचान कर भी यह बता सकेंगे कि कहीं पुरुषों के बीच में अकेली महिला तो नहीं है। जैसे किसी गर्ल्स कॉलेज के सामने बहुत से लड़कों के बीच कोई लड़की दिख रही तो मैसेज मिल जाएगा। पूरे प्रदेश में सवा लाख कैमरे लगाने की कार्ययोजना बनाई गई है।
शासन को भेजा प्रस्ताव

पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है। इनके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, डायल 112, पुलिस थानों में लगे कैमरों को भी नियंत्रण कक्षों से जोड़ा जाएगा। इन कैमरों की संख्या 25 हजार से अधिक है। कैमरों से मिलने वाले वीडियों की निगरानी के लिए प्रदेश भर में 65 नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। पूरे काम में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।
इन शहरों में लगे कैमरे

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अभी सेफ सिटी अभियान के अंतर्गत अभी 12 हजार 400 कैमरे लगे हैं। इनमें इंदौर, रीवा, सिंगरौली और ओंकारेश्वर में सभी काम कर रहे हैं। भोपाल, ग्वालियर औ शहडोल में 90 प्रतिशत ही चालू हालत में हैं। सवा लाख और कैमरों लगने से घटनाओं को रोकने और आरोपियों को पकड़ने में बहुत सहायता मिलेगी।
इसलिए हुई देरी

सबसे पहले पुलिस मुख्यालय ने सवा लाख कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा। इसके बाद नगरीय विकास एवं आवास विभाग इस काम के लिए तैयार हो गया। विभाग के अधिकारियों का तर्क था कि पहले से ही इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम (ITMS) के अंतर्गत कैमरे लगातार ट्रैफिक की निगरानी और चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। बाद में मप्र इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन भी आगे आ गया।

पुलिस पहले से यह काम कर रहे है। सुरक्षा की प्रारंभिक जिम्मेदारी भी उस पर है, इसलिए पुलिस से ही यह काम कराने के लिए लगभग सहमति बन चुकी है।

यह भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर में मेट्रो का सफर होगा \“स्मार्ट\“, अगले माह से शुरू हो रहा ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन
किन-किन हालात में मिलेगा अलर्ट

  • वीडियो एनालिटिक्स से संदिग्ध गतिविधियों की आशंका का संकेत मिल जाएगा।
  • ब्रिज या अन्य जगह जहां लोग कूदकर खुदकुशी करते हैं उन स्थानों को संवेदनशील मानकर कैमरे लगाए जाएंगे। ऐसी जगह किसी व्यक्ति के रहने पर अलर्ट आएगा। इसी तरह से कूदने पर भी सिस्टम सतर्क कर देगा।
  • किसी घटना के बाद पुलिस नहीं पहुंचती तो लगातार अलर्ट मिलता रहेगा।
  • घटना स्थल पर कैमरे लगे होने की स्थिति में वाहनों के भिड़ने या पलटने पर भी अलर्ट मिलेगा। इन कैमरों से यह निगरानी भी हो सकेगी पुलिस का मूवमेंट निर्धारित गतिविधि के अनुसार हो रहा है या नहीं।
  • तेज गति से या नियमविरुद्ध चलने वाले वाहनों को भी पकड़ा जा सकेगा।

लखनऊ में AI कैमरे करते हैं अलर्ट

इसके पहले लखनऊ में पुलिस ने AI कैमरे लगा चुकी हैं। यह कैमरे खतरे को भांप लेते हैं। उदाहरण के तौर कार में बैठा कोई व्यक्ति बाहर हाथ निकालकर मदद की गुहार लगा रहा है तो पुलिस को अलर्ट मिल जाएगा। बता दें कि दिल्ली में निर्भया कांड के बाद सभी राज्यों का महिला सुरक्षा पर फोकस बढ़ा है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146848

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com