जागरण संवाददाता, रायबरेली। जगतपुर के शंकरपुर दुर्गा मंदिर से छह जनवरी की रात करीब तीन क्विंटल के पीतल के घंटे चोरी करने के मामले में सात आरोपितों को पुलिस व एसओजी की टीम ने रविवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनमें मध्य प्रदेश प्रांत निवासी आरोपित के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए आरोपितों में तीन पर अलग-अलग जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित कार से घूमकर दिन में मंदिरों की रेकी करते थे और रात में गिरोह के महिला सदस्य के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक की ओर से वारदात का राजफाश करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।
दुर्गा मंदिर में छह जनवरी की रात चोरों ने 3.13 क्विंटल के पीतल के घंटे पार कर दिए थे। पुजारी शिव बहादुर वाजपेयी की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। रविवार की देर रात एसओजी व जगतपुर पुलिस टीम शारदा नहर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने एक कार को रोका, लेकिन चालक कार लेकर भागने लगा।
टीम ने घेराबंदी की तो कार सवार एक आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में मध्य प्रदेश के बड़पुरा थाना फूफ जनपद भिंड निवासी गोविंद सिंह उर्फ आकाश के बाएं पैर में गोली लगी। साथ ही पुलिस ने उदितपुरा कोतवाली नगर जनपद भिंड निवासी मोनू भदौरिया, जनपद इटावा के उर्दू मुहल्ला कोतवाली नगर के आबिद, गोसाई खेड़ा थाना सरेनी के आनंद कुमार गिरी, मान्धातापुर नेवादा थाना ऊंचाहार के बब्बू सिंह उर्फ शिवबक्श सिंह को गिरफ्तार किया।
घायल आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस ने अन्य आरोपितों की निशानदेही पर औरेया जनपद के संतेश्वर कोतवाली नगर निवासी सुनील कुमार पोरवाल व कानपुर देहात जनपद के सूर्यानगर घाटमपुर थाना सूर्यानगर की सुमन को पकड़ा है। आरोपितों ने बताया कि वे चोरी के बाद सामान औरेया के ठठेहरी बाजार में बेच देते थे। आरोपित कार से घूमकर वारदात को अंजाम देते थे और किसी को शक न हो, इसके लिए अपनी महिला साथी को आगे की सीट पर बिठाते थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह का कहना है कि सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास 3.16 क्विंटल वजन के पीतल के घंटे, सात हजार रुपये नकदी, एक अवैध असलहा, एक कार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। इनमें आरोपित मोनू पर कानपुर नगर, कानपुर देहात व रायबरेली जनपद में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आबिद पर इटावा, कुशीनगर व रायबरेली में पांच एवं शिवबक्श पर रायबरेली में पांच मुकदमे दर्ज हैं। |