LHC0088 • Yesterday 15:26 • views 395
40 पंचायत सहायकों की नियुक्ति। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, बलरामपुर। जिले की 47 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के रिक्त 40 पदों पर नियुक्ति कर दी गई है। ऐसे में ग्रामीणों को विभाग में संचालित योजना का लाभ पाने के लिए अब निजी सीएससी सेंटर या अन्य जगह से मुक्ति मिलेगी।
ग्रामीणों को गांव में ही ऑनलाइन की सुविधा दिलाने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में सभी ग्राम पंचायताें में पंचायत सचिवालय स्थापित कर पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई थी।
रिक्त पद अधिकांश पंचायत सहायकोंं ने त्याग पत्र देने से खाली थे। इससे पंचायत सचिवालय का कार्य प्रभावित रहा। कारण, पंचायत सहायकों पर कार्य का बोझा अधिक है, जबकि मानदेय न के बराबर है। वहीं अल्प मानदेय भी समय से नहीं मिल पाता है। इसलिए गांव के युवा पंचायत सहायक बनने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
36 ने दिया था त्याग पत्र
जिले में 47 पंचायतों पंचायत सहायक में से 36 पंचायत सहायकों ने त्याग पत्र दे दिया था। दो की मौत और तीन पद अभ्यर्थी न मिलने और चार ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति द्वारा निष्कासित कर दिए गए थे। साथ ही दो पंचायत सहायक दो वर्ष से काम नहीं कर रहे हैं। इन कारणों से 47 पंचायत सहायकों के पद खाली था।
इसमें 40 पदों पर पंचायत राज विभाग ने कारवाही प्रक्रिया पूरी कराने के बाद पंचायत सहायकों की नियुक्ति कर दी है। बाकी पदों को भरने के लिए संबंधित सचिवाें को आवेदन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
यहां के रिक्त पद गए भरे
सदर विकास खंड में 11 पंचायत सहायकों के रिक्तपदों के सापेक्ष नौ पर नियुक्ति कर दी गई। इसी तरह में हरैया सतघरवा में आठ के सापेक्ष छह तुलसीपुर चार में से सभी,गैंडासबुर्जुग में दो में से सभी, रेहराबाजार में चार मेें से सभी उतरौला में एक, में एक, गैंसड़ी में सात में से छह, पचपेड़पवा में दो में सभी श्रीदत्तगंज में सात में छह पंचायत सहायकों के पदों पर नियुक्ति कर दी गइ है।
इससे ग्रामीणोंं को गांव में मिलने वाली ऑनलाइन सुविधा जैसे जन्म, मृत्युय आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए अब नही भटकना नही पड़ेगा।
जिले की 47 पंचायत सहायकों के रिक्त पदों के सापेक्ष 40 पदों पर जिलाधिकारी के अनुमादन के उपारांत नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बाकी पदों को भरने के लिए संबंधित एडीओ पंचायत को ग्राम पंचायत सचिवालय पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान के माध्यम से गांव में खुली बैठक कर नियुक्ती प्रक्रिया पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया। -श्रेया उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी। |
|