प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण. कानीबोझी (श्रावस्ती)। मल्हीपुर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को अलग-अलग गांवों और कस्बों में कुत्तों ने 26 लोगों को घायल कर दिया। मल्हीपुर सीएचसी में उपचार के बाद सभी को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया है।
आवारा कुत्तों के भय से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कुत्तों पर नियंत्रण के लिए कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। वृद्धजन, बच्चे व महिलाएं कुत्तों की आक्रामकता के चलते घर से बाहर निकलने में डरते हैं।
कुत्तों के हमले के पीड़ित मिश्रपुरवा के नंदराम व साईं गांव चौराहा निवासी महेश ने बताया कि मल्हीपुर क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों का हमला बढ़ता जा रहा है, लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आवारा कुत्तों के भय से बच्चों का स्कूल जाना और लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। शनिवार को अलग-अलग गांवों और कस्बों में आवारा कुत्तों ने महेश, शिवा, खुशबू, परिधि, ललिता देवी, नंदराम, अनुप्रिया, अंशराम, अभय प्रताप, अभिनय, रुखसाना, हलीमा, रामेश्वर, सायरा, अंश वर्मा, मुहम्मद लतीफ, जगदीश, पिंकू, हरीराम, राजेश, अलसीफा, अक्षय कुमार, समयदीन, छोटेलाल, विनोद कुमार व संजय कुमार पर हमला कर घायल किया।
सभी का उपचार मल्हीपुर सीएचसी में किया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए स्थानीय निकाय की ओर से इन्हें पकड़ा जाता है, तो पशु चिकित्सालय की ओर से इनका बंध्याकरण किया जाएगा। इससे इनकी संख्या में कमी आएगी। |