LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 725
बॉक्स ऑफिस पर इस एक्टर का राज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह की मल्टी स्टारर मूवी धुरंधर ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। बीते सालों में ऐसा कई बार हुआ है, जब हिंदी और साउथ सिनेमा की कई फिल्मों ने कमाई के मामले में ये जादुई आंकड़ा छुआ है। लेकिन इनसब में एक कॉमन फैक्टर ये है कि एक अभिनेता ऐसा भी रहा है, जिसने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को मिलाकर पिछले 4 सालों में बॉक्स ऑफिस पर 3 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि वह न तो शाह रुख खान हैं और न ही सलमान खान। ऐसे में आइए जानते हैं कि 80s का सुपरस्टार कौन है, जिसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं।
बॉक्स ऑफिस असली किंग कौन?
जिस एक्टर के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, उसने 80 के दशक में बतौर अभिनेता हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। साल 1981 में उसकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी और हिट साबित हुई। बीते 4 दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में वह कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दे चुका है। हाल ही में इस अभिनेता निर्देशक आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा गया है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात संजय दत्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मुन्ना भाई 3 के साथ लौटेंगे Sanjay Dutt? \“डॉ अस्थाना\“ ने शेयर की ऐसी डिटेल्स, खुशी से झूमने लगेंगे फैंस
जी हां संजय दत्त (Sanjay Dutt) ही वह कलाकार हैं, जिनकी 3 फिल्में पिछले 4 सालों में बॉक्स ऑफिस पर 3000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही हैं। जिसकी शुरुआत साल 2022 में आई साउथ मूवी केजीएफ चैप्टर 2 के जरिए हुई थी। इस मूवी में संजय ने नेगेटिव रोल प्ले किया था और फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही।
इसके बाद संजू बाबा सुपरस्टार शाह रुख खान की जवान में साइड रोल में दिखे, जिसने ग्लोबली 1100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। संजय दत्त की धुरंधर ने भी वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और इस तरह से एक्टर जिन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, उनमें से ये तीन 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही हैं।
संजू बाबा का अनोखा कारनामा
संजय दत्त की दुनियाभर में 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की डिटेल्स इस प्रकार है-
केजीएफ चैप्टर 2 (KGF2)- 1200 करोड़
जवान (Jawan)- 1160 करोड़
धुरंधर (Dhurandhar)- 1284 करोड़
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि संजय दत्त के अलावा कोई भी हिंदी और साउथ सिनेमा का एक्टर 1000 करोड़ से ज्यादा का ग्लोबली बिजनेस करने वाली तीन फिल्मों का हिस्सा नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बैन हुआ था Dhurandhar का ये गाना, 55 साल पहले पूरी दुनिया में मचाई थी धूम |
|