LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 524
पीएमश्री स्कूलों की सुरक्षा में तैनात होंगे पीआरडी जवान।
संवादसूत्र, लखीमपुर। पीएमश्री स्कूलों की सुरक्षा में पीआरडी जवान तैनात किए जाएंगे। शासन से इसके लिए निर्देश मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर स्कूल दो पीआरडी जवान तैनात होंगे इसमें एक दिन में और एक रात में ड्यूटी करेगा।
जिले में 31 पीएमश्री स्कूल चल रहे हैं। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल होने के कारण आएदिन स्कूलों में चोरी आदि की घटनाएं होती रहती हैं। इनको देखते हुए अब पीएमश्री स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।
प्रति स्कूल दो पीआरडी जवानों को तैनात करने का निर्देश शासन ने दिया है। एक पीआरडी जवान की ड्यूटी रात में रहेगी। वहीं एक दिन में सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने युवा कल्याण एवं प्राविधिक विकास दल को पत्र लिखकर इन स्कूलों में पीआरडी जवानों को तैनात करने की मांग की है। पीआरडी जवानों के मानदेय का भुगतान बेसिक शिक्षा विभाग करेगा। |
|