search

आ गया 2026 का कैलेंडर! रोमांस, कॉमेडी से लेकर मॉक्यूमेंट्री तक, इन अपकमिंग फिल्मों के साथ Hollywood करेगा धमाका

cy520520 Yesterday 13:26 views 516
  

2026 में हॉलीवुड करेगा धमाका  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 मूवी लवर्स के लिए खास रहा, बॉलीवुड से जहां छावा, सैयारा और धुरंधर ने रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाए वहीं साउथ से कांतारा चैप्टर 1, महावतार नरसिम्हा और लोका ने भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। अब 2026 का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं खासकर पहले 6 महीनों का। जिसमें धुरंधर 2 से लेकर टॉक्सिक, ओ रोमियो समेत कई फिल्मों का दर्शक इंतजार कर रहे हैं।

दूसरी तरफ हॉलीवुड भी इन 6 महीनों में धमाका करने वाला है क्योंकि यहां से भी कई मोस्ट अवेटेड फिल्में थिएटर में दस्तक देने जा रही हैं। आइए जानते हैं हॉलीवुड से कौन-कौन सी फिल्में अगले 6 महीने में रिलीज होगी।
पीपल वी मीट ऑन वेकेशन (People We Meet On Vacation)

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन को ब्रेट हेली ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी यूलिन कुआंग और एमोस वर्नन और ननजियो रैंडाजो ने लिखी है, जो एमिली हेनरी के 2021 के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित है। इसमें एमिली बैडर, टॉम ब्लीथ, लुकास गेज, जमीला जमील, एलन रुक और मौली शैनन ने काम किया है। यह 9 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

  

यह भी पढ़ें- 1 घंटे 42 मिनट की महाफ्लॉप फिल्म का Prime Video पर कब्जा, OTT पर धाक जमाए बैठी है मूवी

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन एमिली हेनरी का एक रोमांस नॉवेल है, जिसे 11 मई, 2021 को बर्कले बुक्स ने पब्लिश किया था। इसे यूके और ऑस्ट्रेलिया में यू एंड मी ऑन वेकेशन के नाम से जाना जाता है। यह किताब न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलर है।
द मूमेंट (The Moment)

द मोमेंट एक अपकमिंग अमेरिकन मॉक्यूमेंट्री फिल्म है जिसे एडन जमीरी ने डायरेक्ट किया है और जमीरी और बर्टी ब्रांड्स ने लिखा है। इस फिल्म में चार्ली XCX, रोजाना आर्क्वेट, केट बर्लेंट, जेमी डेमेट्रियो, हेली बेंटन गेट्स, इसाक पॉवेल और अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड ने काम किया है। यह मॉक्यूमेंट्री फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

  
वुदरिंग हाइट्स (Wuthering Heights)

वुदरिंग हाइट्स अपकमिंग रोमांटिक फिल्म है जिसे एमराल्ड फेनेल ने लिखा और डायरेक्ट किया है और यह एमिली ब्रोंटे के 1847 के नॉवेल वुदरिंग हाइट्स से थोड़ी बहुत इंस्पायर्ड है। फिल्म में मार्गोट रॉबी और जैकब एलोर्डी क्रमशः कैथरीन अर्न्शॉ और हीथक्लिफ के रोल में हैं, साथ ही होंग चाउ, शाजाद लतीफ, एलिसन ओलिवर, मार्टिन क्लून्स और इवान मिशेल सपोर्टिंग रोल में हैं। वुदरिंग हाइट्स को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स 13 फरवरी, 2026 को रिलीज करेगी।

  
मदर मैरी (Mother Mary)

मदर मैरी एक आने वाली साइकोलॉजिकल ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है जिसे डेविड लोवेरी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसमें ऐनी हैथवे, मिकायला कोएल, हंटर शेफर, सियान क्लिफोर्ड, FKA ट्विग्स, एथेना फ्रिजेल, काइया गेर्बर, जेसिका ब्राउन फाइंडले, इसौरा बार्बे-ब्राउन और अल्बा बैप्टिस्टा हैं। यह फिल्म A24 द्वारा 24 अप्रैल, 2026 को रिलीज होने वाली है।

  
The Drama (द ड्रामा)

द ड्रामा एक अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे क्रिस्टोफर बोर्गली ने लिखा और डायरेक्ट किया है और इसमें जेंडाया, रॉबर्ट पैटिनसन, महमूद एथी, अलाना हैम, हेले गेट्स और जो विंटर्स ने काम किया है। यह A24 द्वारा 3 अप्रैल, 2026 को रिलीज होने वाली है। शादी से कुछ दिन पहले एक कपल का रिश्ता तब हिल जाता है जब एक पार्टनर को दूसरे के बारे में परेशान करने वाली सच्चाई पता चलती है।

  
The Devil Wears Prada 2 (द डेविल वियर्स प्राडा 2)

द डेविल वियर्स प्राडा 2 एक अपकमिंग अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे डेविड फ्रैंकल ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी एलाइन ब्रॉश मैककेना ने लिखी है, जो लॉरेन वीसबर्गर के 2013 के नॉवेल रिवेंज वियर्स प्राडा: द डेविल रिटर्न्स पर आधारित है। यह द डेविल वियर्स प्राडा (2006) का सीक्वल है। मेरिल स्ट्रीप, ऐनी हैथवे, एमिली ब्लंट, स्टेनली टुची, ट्रेसी थॉमस और टिबोर फेल्डमैन पिछली फिल्म वाले अपने रोल फिर से निभा रहे हैं। द डेविल वियर्स प्राडा 2 को मूल रूप से 20th सेंचुरी स्टूडियोज द्वारा 1 मई, 2026 को यूनाइटेड स्टेट्स में रिलीज किया जाना था, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है और अपडेट का इंतजार है।

  
The Toy Story 5 (द टॉय स्टोरी 5)

टॉय स्टोरी 5 एक आने वाली अमेरिकन एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म है जिसे वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स के लिए पिक्सर एनिमेशन स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। यह पिक्सर की टॉय स्टोरी फिल्म सीरीज की पांचवीं किस्त है और इसकी कहानी टॉय स्टोरी 4 (2019) की घटनाओं के बाद की है। इसे एंड्रयू स्टैंटन लिख और डायरेक्ट कर रहे हैं। टॉम हैंक्स, टिम एलन, जोन क्यूसैक, टोनी हेल और ब्लेक क्लार्क पहली चार फिल्मों से अपने-अपने किरदारों को फिर से निभाएंगे, और एना फारिस, अर्नी हडसन, कॉनन ओ\“ब्रायन, क्रेग रॉबिन्सन और ग्रेटा ली वॉइस कास्ट में शामिल होंगे।

  

यह भी पढ़ें- Golden Globes 2026: रेड कार्पेट पर हॉलीवुड का टशन, इन सितारों ने अपने खास अंदाज से जीता सभी का दिल
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146848

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com