search

द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा NH-152D, दीपेंद्र हुड्डा ने पत्र लिखकर की थी मांग; गडकरी ने दिया आश्वासन

Chikheang 4 hour(s) ago views 738
  

एनएच-152डी को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी।



राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली–एनसीआर और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के लाखों यात्रियों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

उन्होंने महम में एनएच-152डी को कलानौर-बेरी-झज्जर-बादली होते हुए अर्बन एक्सटेंशन रोड यूईआर-II (द्वारका एक्सप्रेसवे) से जोड़ने वाली कट रोड या स्लिप रोड बनवाने की मांग की है। इससे लोगों को निर्बाध आवागमन मिल सकेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने दीपेंद्र हुड्डा को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।

दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा, राजस्थान के अनेक हिस्सों तथा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से दिल्ली, गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को भारी जाम, लंबा चक्कर और समय की बर्बादी झेलनी पड़ रही है।

द्वारका एक्सप्रेसवे बनने के बावजूद एनएच-152डी से यूईआर-II की सीधी कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण मौजूदा मार्ग का पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है।

एनएच-नौ, रोहतक रोड की तरह पहले से ही दबाव में चल रहे रास्तों पर यातायात बोझ बढ़ता जा रहा है। प्रस्तावित कट रोड से न केवल यात्रा के समय में भारी कमी आएगी, बल्कि यह हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए एक रणनीतिक अंतरराज्यीय कारिडोर के रूप में काम करेगा तथा क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों और लाजिस्टिक्स को बढ़ावा देगा।

सांसद ने कहा कि रोहतक, बहादुरगढ़, झज्जर सहित आसपास के क्षेत्रों से लगातार इस बात की शिकायतें मिल रही हैं, जिनमें बढ़ा हुआ यात्रा समय, वाहनों को नुकसान, ईंधन की बर्बादी और दुर्घटनाएं शामिल हैं।

यह स्थिति न केवल आम जनता के लिए कष्टदायक है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों और आपातकालीन सेवाओं को भी प्रभावित कर रही है। हुड्डा ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार जल्दी इसकी व्यवहार्यता अध्ययन कराकर आवश्यक बजट देगी ताकि हरियाणा, दिल्ली–एनसीआर के लाखों यात्रियों को स्थायी राहत मिल सके।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150728

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com