OTT पर भी धमाका करेगी शाहिद कपूर की \“ओ रोमियो\“
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जब भी किसी किरदार को निभाते हैं तो उसमें जान फूंक देते हैं। फिर चाहे वो \“उड़ता पंजाब\“ हो, \“पद्मावत\“ हो या फिर \“कमीने\“ हो और अब लीजिए शाहिद कपूर एक बार फिर से अपने दमदार किरदार के साथ वापसी कर रहे हैं। वहीं जिस फिल्म से शाहिद की वापसी हो रही है, उस फिल्म का नाम है ओ रोमियो।
अब भले ही ये फिल्म रिलीज ना हुई हो, लेकिन हम अपने दर्शकों के लिए इससे जुड़ी एक खास जानकारी ले आए हैं कि आखिर ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी। आइए जानते हैं...
ओटीटी पर धमाल मचाएगी \“ओ रोमियो\“
दरअसल बीते दिनों ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आने वाली फिल्म \“ओ रोमियो\“ (O Romeo teaser) का टीजर रिलीज किया गया। टीजर देखने के बाद हर किसी के मुंह से सिर्फ तारीफ ही निकली है। इसी बीच अब ओ रोमियो की ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आ गई है। दरअसल ओ रोमियो पहले तो 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
रिलीज होने के करीब 45-60 दिन बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी (O Romeo OTT Release)। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के पास गए हैं और फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होगी। शाहिद कपूर ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें भी इसका जिक्र है। ऐसे में साफ है कि फिल्म को ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो के पास हैं।
फिल्म का दमदार टीजर रिलीज
शाहिद कपूर और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) का ये चौथा कोलेबरेशन है, इससे पहले दोनों कमीने, हैदर, रंगून जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में जब ओ रोमियो का टीजर आया तो टीजर देख इंटरनेट भी हैरान रह गया। टीजर में शाहिद का बेखौफ लुक लोगों को हैरान कर गया।
टीजर में शाहिद खूब खून-खराबा करते हुए दिखे। शाहिद का जबरदस्त अंदाज़ लोगों के होश उड़ा गया। फिल्म में शाहिद के अलावा तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी और विक्रांत मैसी नजर आएंगे।
वहीं कहा जा रहा है कि ये फिल्म सपना दीदी की बायोपिक फिल्म है। दरअसल विशाल भारद्वाज पहले यही फिल्म इरफान खान और दीपिका पादुकोण के साथ बनाना चाह रहे थे, लेकिन इरफान खान के निधनव के बाद ये फिल्म टल गई। रिपोर्टस के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद कपूर मुंबई के डॉन हुसैन उस्तरा के किरदार में दिखेंगे तो तृप्ति सपना दीदी का किरदार निभाती नजर आएंगीं। |