deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... लंबी दूरी की 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार से तीन माह तक कैंसिल रहेंगी

LHC0088 2025-11-28 22:07:32 views 789

  

रेलवेयात्रियों के लिए ज़रूरी सूचना! लंबी दूरी की 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार से तीन महीने तक कैंसिल रहेंगी। (प्रतीकात्मक फोटो)  



जागरण संवाददाता, सहारनपुर। ठंड के मौसम में कोहरे की संभावना के मद्देनजर सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें अगले तीन माह कैंसिल रहेंगी। यह व्यवस्था रविवार यानि 30 नवंबर से शुरू हो जाएगी। लंबी दूरी की इन प्रमुख ट्रेनों एक दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक तथा कुछ को दो मार्च तक निरस्त रखा जाएगा। ट्रेनों के निरस्त रहने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ने के आसार बन गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रेलवे पूर्व में ही इन ट्रेनों को निरस्त रखने की घोषणा कर दी थी। रेल अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पातीं। इससे न केवल यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि कई बार अन्य ट्रेनों की समय सारिणी भी प्रभावित होती है। इसी कारण रेलवे ने दिसंबर की शुरुआत से फरवरी तक अंत व मार्च के आरंभ तक कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। कैंसिल रखी जाने वाली ट्रेनों में अधिकांश साप्ताहिक ट्रेनें है।

इन ट्रेनों को रखा जायेगा कैंसिल
-14681    दिल्ली-जालंधर सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस - 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक
-14682    जालंधर सिटी-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस - 2 दिसंबर से 1 मार्च 2026 तक।
-12207    काठगोदाम-जम्मूतवी गरीब रथ 9, 16, 23, 30 दिसंबर 2025, 6, 13, 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17 और 24 फरवरी 2026 को।
-12208    जम्मूतवी-काठगोदाम गरीब रथ - 7, 14, 21, 28 दिसंबर 2025, 4, 11, 18, 25 जनवरी और 1, 8, 15, 22 फरवरी 2026 को।
-12317    कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस - 7, 14, 21, 26 दिसंबर, 4, 11, 18, 25 जनवरी, 1, 8, 15, 22 फरवरी 2026 को।
-12318    अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस - 9, 16, 23, 30 दिसंबर, 6, 13, 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी को।
12357     कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस - 6, 13, 20, 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21, 28 फरवरी 2026 को।
-12358    अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस – 8, 15, 22, 29 दिसंबर, 5, 12, 19, 26 जनवरी, 2, 9, 16, 23 फरवरी 2026 को।
-14523    बरौनी-अंबाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस - 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसंबर, 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 24 फरवरी 2026 को।
-14524   अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस - 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी, 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 फरवरी 2026 को।
-14605   योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस - 8, 15, 22, 29 दिसंबर, 5, 12, 19, 26 जनवरी, 2, 9, 16, 23 फरवरी 2026 को।
-14606   जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस - 7, 14, 21, 28 दिसंबर, 4, 11, 18, 25 जनवरी, 1, 8, 15, 22 फरवरी 2026 को।
-14615   लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस - 6, 13, 20, 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21, 28 फरवरी 2026 को।
-14616   अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस - 6, 13, 20, 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21, 28 फरवरी 2026 को।

-14617  पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस - 3 दिसंबर से 2 मार्च 2026 तक।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
127295