LHC0088 • Yesterday 10:56 • views 432
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, अमेठी। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने सीएम माडल कंपोजिट विद्यालय योजना चलाई है। योजना के तहत चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 100 करोड़ रुपये के खर्च से आधुनिक सुविधाओं से लैस विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा।
जहां पर कक्षा एक से 12 तक की पढ़ाई होगी। भेटुआ में विद्यालय का निर्माण शुरू हो गया है। जबकि गौरीगंज में विद्यालय निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई है।
सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय में छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। आधुनिक प्रयोगशाला, डिजिटल कक्षा और स्मार्ट लर्निंग सुविधाओं से विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा। विद्यालय के शुरू होने से न सिर्फ शैक्षिक स्तर में सुधार होगा, बल्कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के बच्चों को भी बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अपने क्षेत्र में ही मिल सकेंगी।
इससे शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर सुनिश्चित होंगे। गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को बेहतर और प्रतिस्पर्धी शिक्षा का अवसर मिलेगा। जिससे वे भविष्य में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
यह भी पढ़ें- यूपी में आसान हुए कैरेक्टर सर्टिफिकेट, किरायेदार सत्यापन समेत कई काम, योगी सरकार ने कर दी ये व्यवस्था
जगदीशपुर व तिलोई में अभी नहीं बनेगा विद्यालय
प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में गौरीगंज व अमेठी विधानसभा में सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल के लिए चयनित किया है। शासन से बजट मिलने के बाद भेटुआ में विद्यालय का निर्माण शुरू हो गया है। जबकि गौरीगंज में भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया पूरी की गई है। यहां भी शीघ्र निर्माण शुरू होने की संभावना है।
प्रत्येक सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण में 25-25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भेटुआ में निर्माण शुरू हो गया है। कार्यदाई संस्था को मानक अनुसार गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है।
संजय तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी |
|