deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

टाटा मोटर्स F&O में हुआ बड़ा बदलाव, ट्रेडर्स रहें सतर्क; इस तरीख से पहले न लें कोई ट्रेड

LHC0088 2025-10-6 05:06:29 views 1151

  टाटा मोटर्स के शेयरधारकों और F&O ट्रेडर्स के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है





नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के शेयरधारकों और F&O ट्रेडर्स के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। कंपनी के डिमर्जर की प्रक्रिया के चलते टाटा मोटर्स के सभी मौजूदा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट्स में बदलाव किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अब जिन कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति 28 अक्टूबर, 25 नवंबर और 30 दिसंबर 2025 को होनी थी, वे समाप्त होंगे सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को ही।

इस निर्णय के चलते टाटा मोटर्स पर फिलहाल कोई भी नया F&O कॉन्ट्रैक्ट उपलब्ध नहीं रहेगा। हालांकि, 14 अक्टूबर 2025, मंगलवार से नए कॉन्ट्रैक्ट्स फिर से मार्केट में उपलब्ध कराए जाएंगे। यानी, ट्रेडर्स कोई भी नई पोजिशन अब 14 अक्टूबर के बाद ही बना पाएंगे।



  
विवरण
सिंबलTATAMOTORS
कंपनी का नामTata Motors Limited
कॉर्पोरेट कार्रवाई का प्रकारव्यवस्था की योजना (डिमर्जर)
एक्स-डेट और लागू डेटमंगलवार 14-अक्टूबर-2025
ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध विकल्प स्ट्राइक्स की रेंज

पूर्व तिथि पर कैपिटल मार्केट सेगमेंट के SPOS सत्र में खोजी गई कीमत के आधार पर




क्या है इसकी वजह?

इस बदलाव का मुख्य वजह टाटा मोटर्स का डिमर्जर प्लान है। कंपनी अपने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को अलग करने की दिशा में काम कर रही है, जिसके चलते डेरिवेटिव्स से जुड़े नियमों और अनुबंधों में यह तकनीकी एडजस्टमेंट किया जा रहा है।
F&O ट्रेडर्स के लिए जरूरी सलाह

यदि आपने टाटा मोटर्स के F&O में पोजिशन ले रखी है, तो 13 अक्टूबर से पहले समाप्ति की तैयारी करें। कोई भी नई खरीद या एंट्री अब 14 अक्टूबर, मंगलवार से ही करें। बाजार में अनावश्यक जोखिम से बचने के लिए ट्रेडिंग निर्णय सोच-समझकर लें।


टाटा मोटर्स शेयर प्राइस

टाटा मोटर्स (TATA MOTORS Share) 3 अक्टूबर को ₹715.85 पर बंद हुआ। यह इसके पिछले बंद भाव ₹718.35 से 0.34% की गिरावट है। सितंबर में SUV और EV की मजबूत बिक्री ने टाटा मोटर्स को भारत के पैसेंजर व्हीकल मार्केट में दूसरा स्थान फिर से हासिल करने में मदद की।  

BNP पारिबा सिक्योरिटीज इसे आउटपरफॉर्म और ICICI सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने इसे “एड“ रेटिंग्स दिया है। साथ ही ₹830 और ₹775 के टारगेट प्राइस के साथ बने रहने की सलाह दी है। एक बाजार एनालिस्ट ने ₹700 के स्टॉप-लॉस के साथ ₹750 का अल्पकालिक टारगेट तय किया है।



सोर्स- NSE

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67208
Random