आग लगने के बाद मौके पर जुटी भीड़।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। श्रीकृष्ण शरणम के गोविंदा ब्लाक में स्थित संत प्रेमानंद के फ्लैट में लगी संदिग्ध अवस्था में आग के बाद कालोनी निवासियों, पुलिस अधिकारियों से उनके शिष्यों द्वारा दिखाई गई दबंगई से लोगों में आक्रोश है। धर्म रक्षा संघ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों से आरोपितों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
धर्म रक्षा संघ ने जताई आपत्ति
श्रीकृष्ण शरणम के गोविंदा ब्लाक के द्वितीय तल पर स्थित फ्लैट संख्या 212 में कुछ दिन पहले तक संत प्रेमानंद निवास करते थे। वर्तमान में शिष्य परिकर फ्लैट में रह रहे हैं। शनिवार की रात करीब दस बजे अचानक फ्लैट में आ लग गई। आग की सूचना पर श्रीराधा केलिकुंज से संत प्रेमानंद के अनुयायी दौड़ पड़े और गोविंदा ब्लाक में रह रहे लोगों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। फ्लैट में लगी आग को देख लोग मौके पर पहुंचे।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ऐसे में कुछ लोगों ने मोबाइल से फोटो ले लिया तो संत प्रेमानंद के शिष्यों ने जमकर अभद्रता करते हुए मोबाइल छीन लिए और गालीगलौज करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जिस फ्लैट में आ लगी, वहां तक किसी को पहुंचने तक नहीं दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रीतिम सिंह, कोतवाली प्रभारी संजय पांडे को भी फ्लैट में जाने से रोकने के लिए संत प्रेमानंद के शिष्यों ने अभद्रता कर डाली। इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है। धर्म रक्षा संघ ने रविवार को बैठक कर आरोपितों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है।
शिष्यों का कृत्य निंदनीय बताया
संघ अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा संत प्रेमानंद के शिष्यों का कृत्य निंदनीय है, उन्हें उनके शिष्य ही बदनाम कर रहे हैं। इस तरह की अराजकता, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई होनी चाहिए। संघ पदाधिकारी एवं ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सेवायत गोपेश गोस्वामी ने कहा संत के भेष में ये भेड़िया के रूप ले रहे हैं। इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में लगी आग, मची अफरातफरी; लोगों की लगी भीड़
यह भी पढ़ें- Sant Premanand: रात में पदयात्रा नहीं कर रहे संत प्रेमानंद, शाम को निकले तो दर्शन को उमड़ी भीड़ ने लगाए राधे-राधे के जयकारे |