फरीदाबाद में सर्दी के मौसम में सोमवार को सबसे ज्यादा पाला। जागरण
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सर्दी के मौसम में सोमवार सुबह सबसे ज्यादा पाला जमा हुआ देखा गया। पाले से गेहूं की फसल को फायदा है। यह फसल को बढ़ने से रोक देता है और फुटाव करता है। अभी गेहूं की फसल में दूसरा और तीसरा पानी चल रहा है।
पाला पड़ने से सरसों, आलू, मटर, मूली की फसलों में नुकसान होने की आशंका है। पिछले तीन दिन से लगातार हल्का पाला पड़ रहा था। कृषि विज्ञानी डॉ आनंद कुमार का कहना है की किसान सरसों व अन्य फसलों को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें।
जिन किसानों में गर्मी की सब्जी की पौध तैयार की है वह अपनी फसल को फूस से या कपड़ा बांधकर ढक कर रखें। छोटी पौध पाले से जल्दी मार सकती है। फसल के पास में धुआं करें। ताकि किसी तरह का नुकसान ना हो। गेहूं की फसल के लिए पाला फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें- Video: फरीदाबाद में चलती कार अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान |