search

बांकेबिहारी मंदिर वृंदावन में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

Chikheang 1 hour(s) ago views 797
  

बांकेबिहारी मंदिर में भीड़।  



संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची तो बाजार व गलियों में भीड़ का दबाव बन गया। मंदिर प्रांगण में माला प्रसाद अर्पित करने को श्रद्धालुओं के ठहराव से हालात बिगड़ते रहे। दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं बाहर करने में पुलिस व सुरक्षागार्डों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। श्रद्धालुओं को पुलिस ने बैरियर पर थोड़ी देर रोककर आगे बढ़ाया। मंदिर प्रांगण में भीड़ कम होने पर ही बाहर खड़े श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिल सकी।
मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के ठहराव से बिगड़ते रहे हालात

करीब एक हफ्ते बाद मौसम खुला तो बांकेबिहारी के भक्तों की भीड़ में रविवार को वृद्धि देखने को मिली। सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के आसपास पहुंच चुकी थी। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने रास्ते में बैरियर लगाने शुरू कर दिए। मंदिर के पट खुले तो बाहर खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ प्रांगण में पहुंच गई। माला प्रसाद अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं का ठहराव बनता रहा और मंदिर प्रांगण में आगे बढ़ने के लिए आपाधापी का माहौल बन गया।
बाजार व गलियों में भीड़ के दबाव से गुजरते रहे श्रद्धालु

प्रांगण में मौजूद सुरक्षागार्ड व पुलिसकर्मियों ने दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं को बाहर निकालना शुरू कर दिया। सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सुरक्षागार्डों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। बावजूद इसके मंदिर के बाहर गलियों और बाजार में भक्तों की भीड़ का बनता रहा। विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर आने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ आगे बढ़ती दिखाई दे रही थी।

पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोका। जब मंदिर के अंदर भीड़ कम होती तो बैरियर खोलकर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाया जाता। दोपहर मंदिर के पट बंद होने तक हालात यही बने रहे। जबकि शाम को मंदिर के पट खुले तो भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150560

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com