फरीदाबाद में चलती कार में लगी आग। (Pic - जागरण वीडियो ग्रैब)
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। गुरुग्राम रोड पर हनुमान मंदिर के सामने एक कार में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने कार की रफ्तार को बिल्कुल धीरे किया। फिर कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद चालक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
अरावली विहार के रहने वाले दिनेश ने बताया कि वह अपनी कार से छतरपुर जा रहे थे। गुरुग्राम रोड पर पहुंचे तो उनको बोनट से चिंगारी निकलती हुई दिखाई दी। उन्होंने तुरंत कार को रोककर बोनट खोला।
बोनट खोलने पर और भड़की आग
pic.twitter.com/J05sIBEOrU — अनूप तिवारी (@_anup_tiwari) January 12, 2026
बोनट खोलते ही आग और अधिक भड़क उठी। कुछ ही समय में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। दिनेश के अनुसार वह अपनी इको स्पोटर्स कार पिछले आठ साल से चला रहे थे। कार के अंदर रखा सामान और जरुरी कागजात जलकर राख हो गए।
यह भी पढ़ें- अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर को जब्त कर सकती है ईडी, PMLA के तहत कार्रवाई की तैयारी |