पटना के गर्ल्स हॉस्टल में बेहोश मिली नीट अभ्यर्थी की मौत
जागरण संवाददाता, पटना। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में बेहोश मिली छात्रा की इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक सूचना में छात्रा के साथ मारपीट और यौन शोषण की आशंका जताई गई थी, लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच और चिकित्सकीय रिपोर्ट में फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
एएसपी सदर-1 अभिनव ने बताया कि 9 जनवरी को चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिली थी। उस समय छात्रा अस्पताल में भर्ती थी और कोमा की स्थिति में थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
चिकित्सकीय जांच में यह स्पष्ट हुआ कि छात्रा ने नींद की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसके कमरे से बड़ी संख्या में नींद की गोलियां भी बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि छात्रा के शरीर पर एक स्थान पर चोट का निशान पाया गया है, जिसे लेकर भी जांच की जा रही है कि यह चोट पहले की है या दवा सेवन के बाद की।
इसके अलावा छात्रा मियादी बुखार से भी पीड़ित थी, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने हॉस्टल के केयरटेकर, वार्डन और वहां रहने वाली अन्य छात्राओं से पूछताछ की है। साथ ही हॉस्टल परिसर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना से पहले या बाद में कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हुई।
छात्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और यह जांच की जा रही है कि उसने घटना से पहले क्या सर्च किया था और आखिरी बार किन लोगों से बातचीत की थी।
जानकारी के अनुसार, छात्रा पटना में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह 5 जनवरी को अपने घर से हॉस्टल लौटी थी और 6 जनवरी को अपने कमरे में बेहोश मिली थी। वह हॉस्टल में अकेले कमरे में रहती थी।
पुलिस का कहना है कि मौत मियादी बुखार के कारण हुई, दवा के ओवरडोज से या दोनों के संयुक्त प्रभाव से—इन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुटी है। |
|