search

National Youth Day 2026: राष्ट्रीय युवा दिवस पर इन खास संदेशों से दोस्तों को दें शुभकामनाएं

deltin33 5 hour(s) ago views 882
  

राष्ट्रीय युवा दिवस के लिए खास संदेश (AI Generated Image)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 12 जनवरी को बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day 2026) मनाया जाता है। युवाओं को समर्पित यह दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद मानते थे कि युवा किसी भी देश का भविष्य होते हैं। इसलिए उनकी ऊर्जा को सही दिशा देना जरूरी है।  

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। दरअसल राष्ट्रीय युवा दिवस को साल 1984 में मनाने की शुरुआत की गई। इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों से परिचित करवाना है। ऐसे में आइए जानें इस दिन से जुड़े कुछ खास कोट्स, जिनसे आप अपने दोस्तों और अपने छोटों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं (National Youth Day 2026 Wishes) दे सकते हैं।   




प्रत्येक राष्ट्र के युवा जमीन से जुड़े,

प्रेरित और जीवन में केंद्रित रहें,

राष्ट्र की प्रगति की दिशा में काम करें।

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं 2026

  

(AI Generated Image)




स्वतंत्र होने का साहस करो,

जहां तक तुम्हारे विचार जाते हैं

वहां तक जाने का साहस करो

और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं 2026




एक राष्ट्र के युवा उच्च आत्माओं,

और उत्साह से भरे होते हैं,

और यही एक देश के भविष्य,

को परिभाषित करता है।

राष्ट्रीय युवा दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।

  

(AI Generated Image)




प्रत्येक राष्ट्र के युवा जमीन से जुड़े,  

प्रेरित और जीवन में केंद्रित रहें और  

राष्ट्र की प्रगति की दिशा में काम करें।

युवा दिवस की शुभकामनाएं 2026




यदि आप युवा हैं तो आपके पास सब कुछ आपके पक्ष में है,

इसलिए समय का सर्वोत्तम उपयोग करें

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं 2026

  

(AI Generated Image)




युवा दिवस के अवसर पर,

आइए हम सब मिलकर,

अपने देश को बेहतर बनाने के लिए,

युवाओं के कल्याण और,

खुशी की दिशा में योगदान दें।

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं।




युवाओं का कर्तव्य स्वयं,

अपने परिवार, समाज  

और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार होना है।

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं




युवा तो युवा हैं और उनकी कोई उम्र नहीं है,

युवाओं के पास अद्भुत ऊर्जा और उत्साह है,

उनमें परिवर्तन लाने की गजब की शक्ति है।

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

  

(AI Generated Image)

यह भी पढ़ें- क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस और क्या है इस साल की थीम

यह भी पढ़ें- अंधेरे में उम्मीद की किरण बनते हैं स्वामी विवेकानंद के 10 विचार
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460266

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com