मल्का गंज में बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग पर नाले के निर्माण कार्य के चलते उड़ती धूल से बढ़ रहा वायु प्रदूषण। हरीश कुमार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर बनी हुई है, जिसमें सुधार को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा प्रयास भी हो रहे हैं, लेकिन वे नाकाफी हैं। जागरण की पड़ताल में कई सड़के और स्थान वायु प्रदूषण को बढ़ावा देते मिले।
सड़कों की नियमित सफाई के साथ उनकी मरम्मत कर उसे प्रदूषण मुक्त करने का वादा पूरा नहीं हो रहा है। इसी तरह, सीवर लाइन बिछाने के दौरान भी मानकों की अनदेखी हो रही है। विध्वंस व निर्माण कचरा (सीएंडडी) जगह-जगह फेका जा रहा है। पार्कों में भी बेहतर रखरखाव नहीं होने से धूल उड़ रहा है।
पड़ताल में आसफ अली रोड कई स्थानों से टूटा मिला, जिसके चलते जहां वाहन हिचकोले खाते मिले। साथ ही उससे धूल उड़ता मिला। यह स्थिति कमला मार्केट से लेकर दिल्ली गेट तक कई स्थानों पर देखने को मिला।
आसफअली रोड स्थित टूटी पड़ी सड़क। हरीश कुमार
इसी तरह, मल्का गंज में बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग पर नाले के निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन उसमें वायु प्रदूषण संबंधित मानकों का पालन नहीं हो रहा है। इसलिए करीब 200 मीटर तक की सड़क पर धूल का गुबार उड़ता रहता है। तेज गति से वाहन के गुजरने पर यह गुबार और बढ़ जा रहा है।
सड़क पर सीएंडडी और अन्य प्रकार के मलबों को डालने पर पाबंदी है, लेकिन रोशनारा बाग में क्लब की ओर जाने वाले मार्ग में जगह-जगह कूड़े और मलबे का ढेर फैला हुआ है। जो सड़क पर आ रहा है।
सड़क के नजदीक पार्क है, जिसमें अधिकांश हिस्से में खाली मैदान में घास नहीं है। उससे हवा के साथ धूल उड़ रहा है। धूल को रोकने के लिए पानी डालने की व्यवस्था नहीं है। रिंग रोड से आइटीओ के संपर्क मार्ग जगह-जगह टूटी है। यहीं नहीं मलबा पड़ा हुआ है। जबकि, वहां मलबा न डालने का बोर्ड लगा हुआ है। |