LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 763
दो दिन पहले हुई वारदात में अभी नहीं मिला है सुराग
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। शहर में आभूषणों की दुकानों में लगातार चोरी की वारदात के बाद अब शहर के ज्वेलर्स अपने स्तर पर ही सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही शहर में ज्वेलर्स एसोसिएशन की बड़ी बैठक हो सकती है। इसमें पुलिस के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा।
सुरक्षा को लेकर अलर्ट हुए ज्वेलरों ने अब दुकानों के शटर में अलार्म सिस्टम लगवाने की तैयारी की है। यह सिस्टम लगने के बाद अगर कोई शटर को हाथ लगाएगा तो वहां पर तुरंत हूटर बजेगा। साथ ही दुकान मालिक के मोबाइल पर भी मैसेज जाएगा। इसके लिए ज्वेलर्स एसोसिएशन ने दिल्ली के कई टेक्निशियन से बात की है, जिसका सिस्टम अच्छा होगा वह लगवाया जाएगा।
वैसे तो ज्वेलर्स ने रात के समय निजी सुरक्षा भी लगा रखी है और पुलिस भी निगरानी करती है, लेकिन उससे बात नहीं बन रही है। दीवाली के आसपास मेन बाजार में कोमल ज्वेलर्स में कई करोड़ की चोरी हुई थी। वह तो सुलझ गई है लेकिन अब नई वारदात हो गई।
दाे दिन पहले हुई वारदात में सुराग नहीं
बराही फाटक के पास गुलेल गैंग के छह नकाबपोश बदमाशों द्वारा ज्वेलर्स शाप का शटर उखाड़ सोने-चांदी के आभूषणों व नकदी समेत 10 लाख का माल उड़ा लेने के मामले में दो दिन बाद काेई सुराग नहीं मिला है। शुक्रवार अल सुबह करीब तीन बजे यह वारदात हुई थी।
सीसीटीवी में छह नकाबपोश साफ नजर आए थे। शटर उखाड़ने से पहले चोरों ने पास के दो घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे। अंदर घुसने पर ढाई मिनट में माल समेट लिया था। तिजोरी खोलने की भी कोशिश की। पड़ोसी जागे तो उन्होंने छत से ईंट बरसाई।
इसके बाद चोरों का गैंग वहां से फरार हुआ था। पुलिस की चार टीमें इस पर काम कर रही हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। शहर के किला मुहल्ला निवासी रितेश की अशोक नगर में डीसी ज्वेलर्स के नाम से यह दुकान है। यहां से करीब तीन किलो चांदी, 10 ग्राम से ज्यादा सोना और 20 हजार की नकदी चोरी की गई।
इस पर पुलिस टीमें काम कर रही हैं। अभी चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
-
-धर्मेंद्र, एसएचओ, लाइनपार थाना, बहादुरगढ़ |
|