जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। दहशत फैलाने की नियत से इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर वीडियो प्रसारित करने वाले तीन नामजद तथा 40 से 50 अज्ञात युवकों के खिलाफ दिलीपपुर पुलिस ने रविवार को केस दर्ज किया।
थाने के बेलखरनाथ धाम चौकी इंचार्ज अनुपम पटेल के अनुसार देव सरकार पीबीएच 72, लवकुश ओझा 307 तथा विनीत माफिया पीबीएच 72 नाम से एकाउंट बनाकर उसपर भय एवं दहशत फैलाने वाले वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा था।
इस दौरान इंस्ट्राग्राम एकाउंट से एक बर्थडे पार्टी समारोह के दौरान एक चार पहिया वाहन पर केक रखकर छूरे से काटा जा रहा है, जिसमें भय एवं दहशत फैलाने वाले वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे थे। इससे शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना थी।
एसओ दिलीपपुर बलराम सिंह ने बताया कि इंस्ट्राग्राम एकाउंट से दहशत एवं भय व्याप्त करने वाले लवकुश ओझा निवासी श्रीपुर,रवि दुबे उर्फ देव दुृबे निवासी पूरे लोकमनि तथा विनीत तथा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। |
|