LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 775
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती समारोह में शामिल हो सकते हैं।
अधिकारियों ने कहा कि अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा नेताजी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सार्वजनिक भाषण देने की उम्मीद है, जहां सुभाष चंद्र बोस ने 30 दिसंबर 1943 को तिरंगा फहराया था।
नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाती है सरकार
केंद्र सरकार नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाती आ रही है, ताकि राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सम्मानित किया जा सके। पीएम मोदी के मरीना पार्क स्थित नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने की भी संभावना है।
क्या है पीएम मोदी का प्रोग्राम?
अधिकारी ने बताया, \“\“प्रधानमंत्री के श्री विजयपुरम स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित करने और वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देने के लिए सेलुलर जेल जाने की संभावना है।\“\“ उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कैंपबेल बे जाकर वहां की विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: \“नेहरू ने वंदे मातरम् गीत का विभाजन किया\“, BJP का कांग्रेस पर निशाना |
|