इजरायल ने गाजा में की फायरिंग। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा में इजरायली सैनिकों ने रविवार को फिर से फायरिंग कर दी। दो घटनाओं में तीन फलस्तीनी मारे गए और कई घायल हुए हैं। पहली घटना गाजा सिटी के नजदीक और दूसरी घटना खान यूनिस के नजदीक हुई है।
दो स्थानों पर हुई फायरिंग की घटनाओं से एक बार फिर गाजा में तनाव बढ़ गया है। गाजा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि अक्टूबर 2025 में युद्धविराम लागू होने के बाद से अभी तक इजरायली सेना की फायरिंग में 440 लोग मारे जा चुके हैं।
इजरायली सेना ने क्या कहा?
इजरायली सेना ने कहा है कि उसके नियंत्रण वाले इलाके में घुसने वालों पर सैनिकों ने सतर्कता के चलते फायरिंग की, उसी के चलते तीन लोग मारे गए। इस बीच हमास ने कहा है कि वह फलस्तीनियों की मौजूदगी वाला प्राधिकार गठित होने पर गाजा की सत्ता से हट जाएगा।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर इजरायल, नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात |