सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले अपचारी और उसके दो सहयोगियों को बीटा दो कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड के बनवासा से गिरफ्तार किया है। आरोपित पीड़िता को लेकर नेपाल भागने की तैयारी में थे। पुलिस ने आरोपितों के चंगुल से पीड़िता को बरामद कर मेडिकल जांच कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया नाबालिग पीड़िता और आरोपित बाल अपचारी पूर्व में ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। यहीं पर दोनों की एक-दूसरे के बीच पहचान हुई थी। वर्ष 2025 में बाल अपचारी मेरठ में रहकर पढ़ाई करने लगा।
इस दौरान भी दोनों में बातचीत होती रही। कुछ दिन पहले नाबालिग के स्वजन ने बाल अपचारी के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नाबालिग की बरामदगी के लिए टीम लगाई थी।
पता चला कि बाल अपचारी द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने में बुलंदशहर के सिकंद्राबाद अंतर्गत शिव नगर कॉलोनी निवासी दंपती कोमेश कुमार और सोनाली ने भी सहयोग किया है। सभी मेरठ से कैब बुक कर देहरादून के होटल पहुंचे। यहां बाल अपचारी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
आरोपितों को पुलिस द्वारा तलाश किए जाने की भनक लग गई थी। इसके चलते उत्तराखंड के बनबसा पहुंचे। यहां से नेपाल भागने की तैयारी थी। पुलिस टीम ने सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से बनबसा में ही नाबालिग को बरामद कर आरोपितों को धर लिया। बताया आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाल अपचारी को संप्रेषण गृह व दंपती को जेल भेज दिया गया है। |
|