सरफराज ने लगाया अर्धशतक।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। सरफराज ने महज 15 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 2020-21 सीजन में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में यह कारनामा करने वाले अति शेठ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
अभिषेक शर्मा पर टूट पड़े
अपने भाई मुशीर खान के आउट होने के बाद सरफराज क्रीज पर आए। उस समय मुंबई का स्कोर 8.2 ओवर में 57 रन पर 1 विकेट था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रीज पर आते ही अपनी लय पकड़ ली और अभिषेक शर्मा पर टूट पड़े। उन्होंने क्रीज पर आते ही पहले ही ओवर में 30 रन बनाए।
उन्होंने महज 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। सरफराज ने 310 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में मुंबई के इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 5 बेहतरीन छक्के लगाए।
शानदार फॉर्म में हैं सरफराज
विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पांच पारियों में 75.75 के औसत और 190.56 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने गोवा के खिलाफ 56 गेंदों में शतक जड़ा, जिसमें नौ चौके और 14 छक्के शामिल थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 75 गेंदों में 157 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को अपने निर्धारित 50 ओवरों में 444/8 का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सात मैचों में 329 रन बनाए।
मुंबई को मिली हार
मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने पंजाब को 45.1 ओवर में 216 रनों पर ऑल आउट कर दिया। रमनदीप सिंह (74 गेंदों में 72 रन) और अनमोलप्रीत सिंह (75 गेंदों में 57 रन) टॉप स्कोरर रहे। मुंबई के लिए मुशीर खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 9.1 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। सरफराज और श्रेयस अय्यर की तूफानी पारियों के बावजूद मुंबई 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.2 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट हो गई और एक रन से मैच हार गई।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 से पहले भारत की मुश्किलें बढ़ीं, सूर्यकुमार यादव के साथ ही अभिषेक शर्मा भी हुए फेल
यह भी पढ़ें- VHT 2025: सरफराज के 157 रन और पडिक्कल-गायकवाड़ का शतक, धूम-धड़ाके से हुआ साल का अंत |
|