हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के कोच से निकला धुआं, 45 मिनट रुकी ट्रेन
जागरण संवाददाता, हाथरस। हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के कोच से सोमवार की शाम धुआं निकलता देख रेल प्रशासन में अफरा−तफरी मच गई। इसकी जानकारी सासनी स्टेशन से ट्रेन गुजरते समय हुई। ट्रेन काे हाथरस जंक्शन स्टेशन पर रोका गया। यहां पर तकनीकी कर्मियों ने ब्रेक फाइंडिंग को ठीक किया। उसके करीब 45 मिनट बाद ट्रेन को हाबड़ा की ओर रवना किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाथरस जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन रोककर ठीक की ब्रेक फाइडिंग की कमी
उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली-कानपुर रेलखंड पर गाड़ी संख्या 12302 दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस जा रही थी। हाथरस में सासनी स्टेशन पार करने के बाद ही ट्रेन के कोच से धुआं उठने लगा। ऐसा लग रहा थी कि कोच में आग लगी है, इसकी जानकारी सासनी रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने डिप्टी स्टेशन मास्टर ने टूंडला व कानपुर कंट्रोल को दी गई। इसके बाद बिना समय गंवाए इस ट्रेन को हाथरस जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रोका गया। ट्रेन के रुकते ही वहां अफरा तफरी मच गई।
स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान परेशान रहे यात्री, सुरक्षा में तैनात रही आरपीएफ
तुरंत मौके पर तकनीकी कर्मी पहुंचे। चेक करने पर पाया कि उक्त ट्रेन की कोच संख्या बी-6 के नीचे पहिए में ब्रेक फाइंडिंग हुई थी। इसी के कारण धुआं निकल रहा था। गाड़ी में ड्यूटी पर तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरिज एंड वैगन ने फायर इंस्टीट्यूशन के माध्यम से पहिये से निकल रही चिंगारी को बुझाया गया। साथ ही ब्रेक बाइंडिंग को ठीक किया।Ultraviolette X47 Crossover,electric adventure bike,Indian electric two-wheeler market,F77 electric bike,electric motorcycle,adventure motorcycle,off-road electric bike,electric vehicle industry,Ultraviolette electric bikes,X47 Crossover features
इसके बाद ही ट्रेन को हावड़ा की ओर रवाना किया गया। स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के दौरान यात्रियों ने अधिकारियों से ट्रेन में धुआं निकलने व इतनी देर तक रुकने को लेकर नाराजगी जताई। अधिकारियों यात्रियों को समझाकर शांत किया।
आरपीएफ के निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि हाथरस जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर उसमें ब्रेक फाइडिंग की कमी को दूर करने के बाद ही उसे आगे भेजा गया।
45 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन, परेशान रहे यात्री
ट्रेन के कोच से धुआं निकलने की खबर से यात्री भी घबरा गए। स्टेशन पर करीब 45 मिनट ट्रेन खड़ी हुई। वहीं स्टेशन कर्मियों ने बताया कि हाथरस जंक्शन स्टेशन ट्रेन शात 18.58 से लेकर 19.21 बजे तक खड़ी रही। ट्रेन रुकने के दौरान हाथरस जंक्शन आरपीएफ के प्रभारी डीपी सिंह मय स्टाफ, ट्रेन में स्काउट प्रभारी एएसआइ असगर अंसारी आरपीएफ टीम के साथ मौजूद रहे। गाड़ी के लोको पायलट गार्ड सहित सभी अधिकारियों समन्वय के बाद ही ट्रेन का आगे रवाना किया गया।
 |